Saturday, 17 December 2016

                        दूध के असरदार टोटके 

दूध तकरीबन हर घर में इस्तेमाल होता है. यह स्वास्थ्य के लिहाज से जरूरी है. बच्चों के लिए यह पहला आहार होता है, लेकिन स्वास्थ के अलावा दूध के अन्य उपयोग भी हैं।हिन्दू धर्म में दूध को काफी उपयोगी माना गया है।
हिन्दू शास्त्रों द्वारा प्रस्तुत की गई शाखा ज्योतिष शास्त्र में दूध के कई इस्तेमाल बताए गए हैं जिन्हें करने से जीवन आसान बन सकता है. आज मै आपको बताऊंगी दूध के असरदार टोटके...
1. 2. दूध को यदि सांप को पिलाया जाए तो राहू का उपाय होता है। यह उपाय आप किसी भी शुभ दिन कर सकते है।
3.दूध में तिल मिलाकर भगवान शिव पर चढ़ाने से समस्त ग्रहों का अनिष्ट टलता है।
4.यदि आप के काम बनते बनते बिगड़ जाते है और किसी भी अच्छे काम मे भाग्य साथ नही देता तो ये खराब ग्रहो की दशा की ओर संकेत करता है ऐसे मे ग्रहो की दशा ठीक करने के लिये आधा दूध और आधा जल मिलाकर इसमे कुछ दाने चीनी के मिलवाकर 7 सोमवार को शिवलिंग पर चढ़ाये। लाभ होगा।

5.मनचाहे वर की प्राप्ति के लिये कच्चे दूध मे हल्दी मिलाकर नियमित रुप से शिवलिग पर चढ़ाये।
6. घर में अखंड लक्ष्मी के आव्हान के लिए घर में लक्ष्मी के स्थाई वास के लिए एक लोहे के बर्तन में जल, चीनी, दूध तथा घी मिला लें। इसे पीपल के पेड़ की छाया के नीचे खड़े होकर पीपल की जड़ में डाले। इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है
क्लोंजिग- तो दोस्तो ये थे दूध के असरदार टोटके जो आपके बहुत काम सकते हैं। जिन्हें करते ही असर दिखता है और आपकी समस्या तुंरत दूर होती है
 Raashi ke Tips


No comments:

Post a Comment