मकर राशि 2017
नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है आशा है सभी स्वस्थ होगे कुशल होगे... दोस्तो नया साल आने वाला है और सब लोग बहुत सें संकल्प लेकर साल की शुरुआत करते .. और चाहते है कि उनका आने वाला साल मंगलमय बीते.. आज मै आपको बताऊंगी कैसा रहेगा आपका साल... सबसे पहले बात करेगे
साल की शुरुवात कोई शुभ संदेश लेकर आयेगी। नौकरीपेशा लोग साहस और उत्साह से भरे रहेंगे।ये जातक काम के क्षेत्र मे इस साल ऐसा प्रदर्शन करेगे कि इनकी कार्य क्षमता इनके सहकर्मी को चौंका देगी।इनकी अतिरिक्त काम करने की क्षमता उन लोगों को हैरान कर देगी, जिनका प्रदर्शन आपसे बेहतर है।
कार्यस्थल में प्रमोशन व मान-सम्मान मिलने के पूरे-पूरे आसार हैं। किसी वरिष्ठ अधिकारी के सहयोग से आपको लाभ मिलेगा। अपने विरोधियों की चालों को पकड़ने में आप कामयाब रहेंगे। कार्यस्थल में प्रमोशन व मान-सम्मान मिलने के पूरे-पूरे आसार हैं। किसी वरिष्ठ अधिकारी के सहयोग से आपको लाभ मिलेगा।
जो लोग करोबारी है वे जरा संभल कर निवेश करे किसी भी नये काम मे हाथ डालने से पहले अपने सहयोगी से या अपने परिवार के लोगो से राय अवश्य ले। ये साल व्यापारियो को व्यपार मे लाभ तो दिलायेगा पर केवल सोचे संमझे कामो मे। इसीलिये व्यापर से जुड़े कोई भी निर्णय सोच समझ कर ले। आप चाहे तो किसी नये वर्ग की शुरुआत भी कर सकते है। आपको व्यापार में लाभ मिलेगा लेकिन बहुत से कामों को एक साथ करने से बचना चाहिए।
। आपका अपने प्रति यह विश्वास आपको लगातार विजय दिलाएगा। काम-धंधे को लेकर की गई लंबी दूरी की यात्रा आपके लिए लाभदायक रहेगी। आप कुछ नया साहस कर अपनी आमदनी में बढ़ोत्तरी करेंगे। अगर किसी को पैसे उधार दे रखे हैं तो उसकी प्राप्ति संभव है।
मकर का 2017 का राशिफल बताता है कि अपने व्यवसाय में आप सम्मान और प्रतिष्ठा अर्जित करेंगे व्यापारी वर्ग को पैसों के लेन-देन में सतर्कता बरतनी चाहिए। किसी करीबी विश्वासपात्र व्यक्ति पर भी पैसों को लेकर ज्यादा भरोसा करना नुकसानदायक हो सकता है। शेयर बाजार से अचानक धन प्राप्ति के योग बने हुए हैं।
लवरिलेशन-प्रेम संबंधों के लिए समय सामान्य रहेगा। जो लोग पहले से ही प्रेम प्रसंगों में लिप्त हैं। उनके प्यार में और इज़ाफा हो सकता है। पर अपने प्यार पर जबरन कुछ ना थोपे। ऐसा करने से रिश्तों के दूषित होने की संभावना है। मकर राशिफल 2017 के मुताबिक़ प्रेम में अपना पन तो बना रहेगा लेकिन काम की अधिकता के कारण आप अपने पार्टनर के लिए समय ज्यादा समय नहीं निकल पायेंगे। इससे रिश्तों में निराशा आ सकती है। नए प्रेमियों को कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। आपको स्कूल या कॉलेज में कोई पसंद आ सकता है। आप प्यार में रिस्क उठाने से भी नहीं कतराएंगे व अपने पसंदीदा व्यक्ति को प्रपोज़ करने के लिए उत्सुक रहेंगे।
सेहत-ये साल सेहत के लिये थोड़ा सा निराशा जनक रह सकता है। काम के बोझ के कारण आप छके हुये से महसुस करेगे । आप चाहेत तो कही घुमने का प्रोग्राम भी बना सकते है। कहीं सैर-सपाटे के लिए निकल जाएं इससे आप काफी हल्का महसूस करेंगे। बहलता मौसम आपक मौसमी बीमारी की चपेट मे ले सकता है। कुछ पेट व त्वचा संबंधी तकलीफें परेशान कर सकती हैं। जहाँ तक हो सके यात्राओं में विश्वसनीय स्थानों पर ही खाएँ-पीएँ । जंक फ़ूड का अत्याधिक प्रयोग करके रोगों को निमंत्रण न दें। घर परिवार में साफ़-सफ़ाई का बेहद ध्यान रखें। आयुर्वेद और योगाभ्यास से अच्छा लाभ मिलेगा। स्वयं को चिंता मुक्त रखें और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।यह समय सेहत के लिहाज से बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता हैै।
सुझाव-1.तुलसी के पौधे पर नियमति रुप से जल चढ़ाये।2. शनिवार को तेल का दान करे।3.सूर्यदेवता को जल चढ़ाये।3.साल के किसी भी महीने यदि संभव हो सके तो खीर का भण्डारा करे।4. अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी बरतें व अपने अधीन काम करने वालों का सम्मान करें।5. छल-कपट व बेईमानी की कमाई से दूर रहें।
RAASHI KE TIPS
नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है आशा है सभी स्वस्थ होगे कुशल होगे... दोस्तो नया साल आने वाला है और सब लोग बहुत सें संकल्प लेकर साल की शुरुआत करते .. और चाहते है कि उनका आने वाला साल मंगलमय बीते.. आज मै आपको बताऊंगी कैसा रहेगा आपका साल... सबसे पहले बात करेगे
साल की शुरुवात कोई शुभ संदेश लेकर आयेगी। नौकरीपेशा लोग साहस और उत्साह से भरे रहेंगे।ये जातक काम के क्षेत्र मे इस साल ऐसा प्रदर्शन करेगे कि इनकी कार्य क्षमता इनके सहकर्मी को चौंका देगी।इनकी अतिरिक्त काम करने की क्षमता उन लोगों को हैरान कर देगी, जिनका प्रदर्शन आपसे बेहतर है।
कार्यस्थल में प्रमोशन व मान-सम्मान मिलने के पूरे-पूरे आसार हैं। किसी वरिष्ठ अधिकारी के सहयोग से आपको लाभ मिलेगा। अपने विरोधियों की चालों को पकड़ने में आप कामयाब रहेंगे। कार्यस्थल में प्रमोशन व मान-सम्मान मिलने के पूरे-पूरे आसार हैं। किसी वरिष्ठ अधिकारी के सहयोग से आपको लाभ मिलेगा।
जो लोग करोबारी है वे जरा संभल कर निवेश करे किसी भी नये काम मे हाथ डालने से पहले अपने सहयोगी से या अपने परिवार के लोगो से राय अवश्य ले। ये साल व्यापारियो को व्यपार मे लाभ तो दिलायेगा पर केवल सोचे संमझे कामो मे। इसीलिये व्यापर से जुड़े कोई भी निर्णय सोच समझ कर ले। आप चाहे तो किसी नये वर्ग की शुरुआत भी कर सकते है। आपको व्यापार में लाभ मिलेगा लेकिन बहुत से कामों को एक साथ करने से बचना चाहिए।
। आपका अपने प्रति यह विश्वास आपको लगातार विजय दिलाएगा। काम-धंधे को लेकर की गई लंबी दूरी की यात्रा आपके लिए लाभदायक रहेगी। आप कुछ नया साहस कर अपनी आमदनी में बढ़ोत्तरी करेंगे। अगर किसी को पैसे उधार दे रखे हैं तो उसकी प्राप्ति संभव है।
मकर का 2017 का राशिफल बताता है कि अपने व्यवसाय में आप सम्मान और प्रतिष्ठा अर्जित करेंगे व्यापारी वर्ग को पैसों के लेन-देन में सतर्कता बरतनी चाहिए। किसी करीबी विश्वासपात्र व्यक्ति पर भी पैसों को लेकर ज्यादा भरोसा करना नुकसानदायक हो सकता है। शेयर बाजार से अचानक धन प्राप्ति के योग बने हुए हैं।
लवरिलेशन-प्रेम संबंधों के लिए समय सामान्य रहेगा। जो लोग पहले से ही प्रेम प्रसंगों में लिप्त हैं। उनके प्यार में और इज़ाफा हो सकता है। पर अपने प्यार पर जबरन कुछ ना थोपे। ऐसा करने से रिश्तों के दूषित होने की संभावना है। मकर राशिफल 2017 के मुताबिक़ प्रेम में अपना पन तो बना रहेगा लेकिन काम की अधिकता के कारण आप अपने पार्टनर के लिए समय ज्यादा समय नहीं निकल पायेंगे। इससे रिश्तों में निराशा आ सकती है। नए प्रेमियों को कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। आपको स्कूल या कॉलेज में कोई पसंद आ सकता है। आप प्यार में रिस्क उठाने से भी नहीं कतराएंगे व अपने पसंदीदा व्यक्ति को प्रपोज़ करने के लिए उत्सुक रहेंगे।
सेहत-ये साल सेहत के लिये थोड़ा सा निराशा जनक रह सकता है। काम के बोझ के कारण आप छके हुये से महसुस करेगे । आप चाहेत तो कही घुमने का प्रोग्राम भी बना सकते है। कहीं सैर-सपाटे के लिए निकल जाएं इससे आप काफी हल्का महसूस करेंगे। बहलता मौसम आपक मौसमी बीमारी की चपेट मे ले सकता है। कुछ पेट व त्वचा संबंधी तकलीफें परेशान कर सकती हैं। जहाँ तक हो सके यात्राओं में विश्वसनीय स्थानों पर ही खाएँ-पीएँ । जंक फ़ूड का अत्याधिक प्रयोग करके रोगों को निमंत्रण न दें। घर परिवार में साफ़-सफ़ाई का बेहद ध्यान रखें। आयुर्वेद और योगाभ्यास से अच्छा लाभ मिलेगा। स्वयं को चिंता मुक्त रखें और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।यह समय सेहत के लिहाज से बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता हैै।
सुझाव-1.तुलसी के पौधे पर नियमति रुप से जल चढ़ाये।2. शनिवार को तेल का दान करे।3.सूर्यदेवता को जल चढ़ाये।3.साल के किसी भी महीने यदि संभव हो सके तो खीर का भण्डारा करे।4. अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी बरतें व अपने अधीन काम करने वालों का सम्मान करें।5. छल-कपट व बेईमानी की कमाई से दूर रहें।
RAASHI KE TIPS
No comments:
Post a Comment