Monday 30 January 2017

      क्या आप भी मंगलवार को मंदिर जाते है....

हनुमान जी को संकट मोचन कहा गया है। हनुमान जी का नाम स्मरण करने मात्र से ही भक्तो के सारे संकट दूर हो जाते हैं।

मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाते हैं तो रखें कुछ बातों का ध्यान

 * मंगलवार को मंदिर जाएं तो हनुमान जी के लिए भेंट स्वरूप देसी घी का रोट, केले, गुड़, लाल रंग के फूल, जनेऊ, सुपारी आदि लेकर जाएं। ऐसा करने वाले भक्त को सभी सुख मिलते हैं और धन की प्राप्ति होती है। किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती और उनकी किस्मत का सितारा चमक जाता है।
* हनुमान जी की कृपा पाने और सभी परेशानियों से छुटकारा पाने का अचूक उपाय है, मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ।

 * शांति चाहिए तो हनुमान मंदिर में आसन बिछाकर सुंदरकांड पढ़िए। सुंदरकांड के पाठ से बहुत ही जल्द हनुमान जी प्रसन्न हो जाएंगे और आपको मालामाल कर देंगे।

* मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर उन्हें सिंदूर व चमेली का तेल अर्पित करें और अपनी मनोकामना कहें।  जो भी व्यक्ति हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करता है उससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्त की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं।

* अपनी श्रद्धा के अनुसार हनुमान मंदिर में बजरंग बली की प्रतिमा पर चोला चढ़वाएं। ऐसा करने पर हनुमान जी अति प्रसन्न होते हैं और साधक की हर मनोकामना पूरी करते हैं।

 * लाल अथवा केसरी रंग के कपड़े पहनकर मंदिर जाएं।

 * शाम 5 बजे के बाद मंदिर जाएं।

 * हनुमान मंदिर से वापिस आने से पहले हनुमान जी के चरणों का सिंदूर मस्तक पर लगाएं।

* हनुमान मंदिर के बाहर बैठे जरूरतमंदो को सामर्थ्य के अनुसार कुछ दान-दक्षिणा जरूर दें।


  

Raashi ke Tips


क्या आपका बर्थ डे फरवरी में है 
 Which month Baby Are You?

अगर आप का बर्थ डे यानि आपका जन्मदिन जनवरी मे तो मै आपको बताऊंगी कि किस प्रकृति के है आप.. तो दोस्तो आप को बता दुं कि फरवरी month मे जन्मे लोग बेहद भावुक और दिल के साफ होते है। भाग्य का चमकीला सितारा हमेशा आपके साथ चलता है। जानते है आपके बाकी गुण..
आपका पहला गुण- -आपमें गजब की आकर्षण शक्ति है। आपमें दो और अदभुत शक्तियाँ हैं एक अन्तर्बोध क्षमता यानी इंट्यूशन पावर और दूसरी ग्रहण करने की क्षमता। जिसे अंगरेजी में ग्रॉस्पिंग पावर कहा जाता है। आपमें एक अजब तरह की विचित्रता भी पाई जाती है। आप बहुत छोटी-छोटी बातों को दिल से लगा लेते हैं। हर बात के तीन-चार अर्थ निकाल लेते हैं यही वजह है कि आप बेहद धीमी गति से प्रगति करते हैं। आपकी ईमानदारी और स्पष्ट व्यवहार की दुनिया तारीफ करती है। आप हमेशा दूसरों मदद के लिए तत्पर रहतेहैं।
आपका दुसरा गुण- जब खुश होते हैं तो खूब खुश होते हैं इतने कि खुशी आपसे संभाले नहीं संभलती और जब दुखी होते हैं तो खूब दुखी। अपने दिल की बात सबसे कह देंगे मगर जिससे कहना है उससे कभी खुलकर कह नहीं पाते हैं। आपको अपने साथी से अक्सर एक ही शिकायत रहती है कि प्यार में आप जिस गहराई को चाहते हैं उसमें उतनी वह मिल नहीं पाती है।
आपका तीसरा गुण- आप अपने आस-पास एक घेरा बना कर चलते है ताकि वे लोग जिन्हे आप पंसद नही करते वे आपके भीतर की गहराई को ना देख सके। बातचीत मे काफी स्टांग है अपनी बात को रखना आपको बखुबी आता है लेकिन फिर भी सामने वाले करे आगे मात खा  जाते है। आपको समझ पाना कही कही बहुत मुश्किल हो जाता है आप कई बार अपने नेचर से अलग बिहेव करते है।
आपका चौथा गुण- बात करके दोस्तो की तो या तो आपके दोस्त होगे नही और यदि होते है तो दोस्तों की संख्या ढेर सारी होती है। हर उम्र के, हर वर्ग के दोस्त आपके ग्रुप में मिल जाएँगे मगर उनसे कितनी पटरी बैठेगी इस पर कुछ भी कहना बेकार है। कभी भी किसी से भी रूठ जाते हैं। इस यूँ समझें कि मन से सरल, स्वभाव से कठिन आपकी सिंपल डेफिनेशन है।
आपका पांचवा गुण –बचत करना आपको आता ही नहीं है। फरवरी वाले कुछ 'वीर' तो इतने मासूम होते हैं कि थोड़ी-सी भी बचत करेंगे तो सारी दुनिया में हल्ला मचा देंगे। आप भाग्य से ज्यादा कर्म से आगे बढ़ते हैं। आपका स्वभाव रोमांटिक तो होना ही है आखिर 'वेलेंटाइन डे' वाले माह में जो जन्मे हैं। लेकिन मजाल है कि अपनी मर्यादा और इज्जत पर आँच भी आने पाए। आपका प्यार बेहद गहरा और पवित्र होता है। छल-कपट से कोसों दूर।

आपका छठा गुण- बाहरी ब्यूटी आपको उतनी आकर्षि‍त नहीं करती जितना कोई मासूम सीधा-सच्चा दिल। प्यार में छिछोरापन आपको कतई बर्दाश्त नहीं। आप अक्सर प्यार में दोस्ती और दोस्ती में प्यार तलाशते नजर आते हैं। और इसी कन्फ्यूजन में दोनों को पहचान नहीं पाते हैं। माना कि आपका इंट्यूशन पावर गजब का है मगर बस यहीं आपका इंट्यूशन और कम्युनिकेशन फेल हो जाता है।
आपका अवगुण-भावुकता आपके करियर की रूकावट है। इस पर विजय हासिल करना बहुत जरूरी है। अक्सर बैठे-बैठाए धोखा खा जाते हैं क्योंकि हर किसी पर विश्वास कर लेना आपकी कमजोरी है। दुनिया में दोनों हाथों से लूटाने के लिए आप पैदा हुए हैं। और इस चक्कर मे अक्सर आपकी थाली खाली रहती है।
सलाह-सूर्य़ और पौधों को नियमित रुप से जल दे।
लकी नंबर : 4, 7, 9
लकी कलर : व्हाइट, बेबी पिंक, मेहरून

लकीडे:सेटरडे,थर्सडे
 Raashi ke Tips

Saturday 28 January 2017

तुलसी के पत्ते कब तोड़े और कब नही (चमत्कारी समाधान)

प्राचीन काल से ही यह परंपरा चली आ रही है कि घर में तुलसी का पौधा होना चाहिए। शास्त्रों में तुलसी को पूजनीय, पवित्र और देवी स्वरूप माना गया है, इस कारण घर में तुलसी हो तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। यदि ये बातें ध्यान रखी जाती हैं तो सभी देवी-देवताओं की विशेष कृपा हमारे घर पर बनी रहती है।

1.तुलसी के पत्ते एकादशी , रविवार और सुर्य या चंद्र ग्रहण मे और रात के समयनही तोड़ना चाहिये।

इसके साथ बिना बजह भी तुलसी के पत्ते नही तोड़ना चाहिये ऐसा करना पाप के सामान है।

2.मान्यता है कि जो लोग शाम के समय तुलसी के पास दीपक जलाते है, उनके घर मे महालक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती।हर रोज तुलसी पूजन करना चाहिये।

3.तुलसी के पत्तों को चबाये नही, बल्कि इन्हें निगल लेना चाहिये। इससे कई रोगो मे लाभ मिलता है। तुलसी मे पारा धातु होती है। जो कि हमारे दांतो के लिये अच्छा नही है।

4.एक कथा के अनुसार दैत्यों के राजा शंखचूड़ की पत्नी तुलसी थी। शिवजी ने शंखचूड़ का वध किया था। शंखचूड़ की पत्नी होने के कारण तुलसी शिवसिंग पर नही चढ़ाते है।

5.घऱ-आँगन मे तुलसी होने से नकारातमक ऊर्जा और कई प्रकार के वास्तु दोष भी समाप्त हो जाते है। परिवार की आर्थिक स्थित पर भी इसका शुभ असर होता है।

  Raashi ke Tips
प्रेग्नेंट महिला के कमरे में रखें ये 8 चीजें, अच्छी रहेगी सेहत, बच्चा बनेगा गुणवान

प्रेग्नेंट महिलाओं की सेहत का खास ख्याल रखा जाता है। ऐसे में वास्तु की बताई गई कुछ आसान वस्तु इस काम में मददगार साबित हो सकती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर कुछ खास चीजें प्रेग्नेंट महिला का रूम में रखी जाए तो महिला और बच्चे दोनों की सेहत ठीक रहती है, साथ ही बच्चा गुणवान बनता है।
1.मोर पंख-मोर पंख भगवान कृष्ण से संबधित है। ऐसे मे घर के मंदिर या गर्भवती महिला के कमरे मे मोर पंख रखना मां और बच्चे दोनों के लिये अच्छा माना जाता है।
2.पीले चावल –पीले चावल शुभ संकेत बताते हैं। ऐसे में गर्भवती महिला के कमरे मे पीले चावल रखने से मां और बच्चे पर किसी तरह की नेगेटिविटी का असर नहीं होता।
3.गर्भवती महिला के कमरे मे भगवान कृष्ण और देवी यशोदा की तस्वीर लगाना चाहिये।तस्वीर को इस तरह लगायें कि महिला के सुबह उठते ही दर्शन हो।
4 गुलाबी रंग की तस्वीर या की शो-पीस- गुलाबी रंग खुशी और आंनद का प्रतीक माना जाता है। ऐसे मे प्रेंग्नेट महिला के कमरे मे इस रंग की कोई बड़ी तस्वीर लगाये या कोई शो पीस रखना अच्छा होता है।
5.वास्तु देव की तस्वीर- कई बार कमरे का गलत वास्तु भी मां और बच्चे के लिये परेशानियों का कारण बन जाता है । इसीलिये मां के कमरे मे वास्तु देव की मुर्ति जरुर रखे।
6.तांबे की कोई वस्तु—तांबा बुरी नजर और नेगटिवी को दुर कर पाजीटिविटी  बढ़ाता है। तांबे की वस्तु गर्भवती महिला के कमरे मे रखने से वहां पाजिवटी एनर्जी बनी रहती है।

7.सफेद रंग की तस्वीर –सफेद रंग शांति और अच्छी हेल्थ का प्रतीक माना जाता है। स रंग की की तस्वीर या की मुर्ति कमरे मे जरुर रखे।
 Raashi ke Tips
J-साप्ताहिक राशिफल 30जनवरी से 5 फरवरी 



मेष राशि- मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल माना जाता है। भगवान श्री गणेश को मेष राशि का आराध्य देव माना जाता है। आज आप अकेलापन महसूस कर सकते हैं, इससे बचने के लिए कहीं बाहर जाएं और दोस्तों के साथ कुछ समय बिताएं। हर रिश्ता मजबूत बनने के लिए कुछ समय मांगता है। आपको इस बात को समझना होगा। 
वृषभ राशि –ये सप्ताह आपको अपने  परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा। मित्र भी आपके पक्ष में खड़े रहकर आपकी मदद करते नजर आएंगे। भाग्‍य आपके साथ है और सफलता आपके कदम चूमेगी। अपना कीमती समय अपने पार्टनर को दें, आपके पार्टनर को आपकी जरूरत है। उन्‍हें वक्त देने का अर्थ रिश्‍तों को मजबूत करना होगा। बेकार की बातों और झगड़ों से बचें। घर के रिश्‍तों में तनाव पैदा हो सकता है।  अपने करियर के विषय में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। 
मिथुन राशि - आप परिवार के लिए समय निकाले बाहर जाने का कार्यक्रम बनाएं तो बेहतर रहेगा। गलतफहमियां दूर होंगी।  स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।
अचानक सेहत बिगड़ सकती है और कई जरूरी काम भी रुक सकते हैं। ज्यादा काम करने से बचें और टेंशन कम से कम लें। 

कर्क राशि - कर्क राशि का स्वामी ग्रह चंद्रमा है। भगवान शंकर को कर्क राशि का आराध्य देव माना जाता है। परिवार के लोग आपसे थोड़े नाराज हो सकते हैं। परिवार के किसी बुजुर्ग सदस्य से कुछ अनबन हो सकती है। कई दिनों से चली आ रही बीमारी से आज आराम मिलेगा। परिवार के लोगों के साथ हंसी-मजाक से दिन खुशनुमा बीत सकता है। कोई काम सोच समझ करे।
सिंह राशि - सिंह राशि का स्वामी ग्रह सूर्य है। इस राशि के लोग किसी के सामने झुकना नहीं पसंद नहीं करते हैं। सिंह राशि के आराध्य देव भगवान सूर्य होते हैं।साथी  के साथ अनबन हो सकती है। दोस्तों और बंधुजनों के साथ भी रिश्तों में खटास आने की संभावना है। आपकी बात किसी को बुरी लग सकती है.. बात करते समय ध्यान दै।
कन्या राशि - कन्या राशि के जातक बेहद धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं। मान्यता है कि कन्या राशि के आराध्य देव कुबेर जी होते हैं। पारिवारिक समस्याओं से मन विचलित हो सकता है।
संतान की असफलता आपको परेशान कर सकती है। सेहत के लिए समय अनुकूल नहीं है। "सावधानी हटी, दुर्घटना घटी" इस बात को ध्यान रखें। बाहर का खाना खाने से बचें। 

तुला राशि- निवेश करने के लिए अच्छा नहीं है, बिजनेस में कुछ नुकसान हो सकता है, पर इस नुकसान को होशियारी से टाला जा सकता है। माता-पिता की सेहत अच्छी रहेगी। भाई से प्रेम बढ़ेगा। संतान की ओर से शुभ समाचार। मन में हर्ष बना रहेगा। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा हो सकती है। दूसरे लोग आपकी दयालुता का गलत फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं। 
वृश्चिक राशि - ये सप्ताह आपका काफी अच्छा रहेगा आप अच्छे मूड में रहेंगे। परिवार के साथ बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं। पुरानी बातों को याद कर अपना आज बर्बाद ना करें पिछले कुछ समय से जिन गलतफहमियों की वजह से आपके रिश्‍ते ठीक नहीं चल रहे थे, आज वह दूर हो सकते हैं। बातचीत को रिश्ते सुधारने का जरिया बनाएं। 

धनु राशि - किसी खास शख्स या करीबी से धोखा मिलने के आसार हैं। पैसों के लेन-देन में सतर्कता बरतें। प्यार के लिए समय बेहतरीन है। अगर किसी से प्‍यार का इज़हार करना है तो सफलता मिलने की संभावना अधिक रहेगी। लेकिन याद रखें, जल्‍दबाजी या हड़बड़ाहट से बनते काम बिगड़ सकते हैं। 
आज अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। छोटी परेशानियां आपको घेरे रहेंगी। 

मकर राशि --मंदिर जाने या कोई धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की योजना बना सकते हैं। खर्चा बढ़ेगा लेकिन इसकी चिंता ना करें।  किस्मत आपके साथ है। परिजनों, दोस्तों और साथी के साथ समय बिता सकते हैं। किसी बुजुर्ग की राय आपके टूटते रिश्ते को संवार देगी। वाहन चलाते समय या सड़क पार करते समय बेहद सतर्क रहें। किसी भी प्रकार का टेंशन ना लें 

कुभ राशि - कुंभ राशि के जातक बेहद गुस्सैल किस्म के होते हैं। भगवान शनि देव और हनुमान जी को कुंभ राशि का आराध्य देव माना जाता है पारिवारिक जीवन में कुछ उथल-पुथल हो सकती है। भाई-बंधुओं से जमीन-जायदाद को लेकर विवाद हो सकता है। दूसरों के मामलों में दखल ना दें, खासकर अपने पार्टनर के फैसलों में। साथी की अगर कोई बात अच्‍छी न लग रही हो तो उसे प्‍यार से समझाएं। 
मीन राशि- अपने परिवार के स्वास्थ्य की तरफ विशेष ध्यान दें। परिवार में किसी सदस्‍य की तबीयत बिगड़ सकती है। ऐसे में खर्च बढ़ेगा, पर सकारात्‍मक रहें, परेशानी जल्‍दी दूर हो जाएगी।  किसी पुराने दोस्‍त से मुलाकात हो सकती है। परिवार के लोग आपसे खुश रहेंगे और घर में शांति बनी रहेगी। 
 Raashi ke Tips

 इस वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार को बनाएं कुछ खास (जरुरी और आसान टिप्स )

 

 

यूँ तो हर रोज प्यार का दिन हो सकता है लेकिन प्यार करने वाले साल भर बड़ी ही बेसब्री से वैलेंटाइन डे का इंतज़ार करते हैं. हर कोई अपने प्यार को इस दिन कुछ खास गिफ्ट देने की कोशिश में लगा रहता है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो हर बार सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर ऐसा क्या तोहफा दिया जाए कि आपका प्यार और उसका एहसास सदा आपके साथी को महसूस होता रहे.


अक्सर ऐसा होता है कि आपके लाए हुए तोहफे आपके साथी को पसंद नहीं आते जिससे कभी-कभी मनमुटाव भी हो जाता है. लेकिन इस दिन क्या करें और क्या ना करें, यह आप ज्योतिष शास्त्र द्वारा जान सकते हैं. जी हाँ, माना जाता है कि ज्योतिष शास्त्र के अंतर्गत बारह राशि चिह्न आपको आपके पार्टनर के व्यवहार और उनकी पसंदगी के बारे में बताती हैं. तो आइये आपको बताते


मेष राशि-21 मार्च से 19 अप्रैल के भीतर जन्म लेने वाले जातक मेष राशि के होते हैं. यदि आपका प्रेमी या प्रेमिका मेष राशि से है तो याद रखिए कि उन्हें रोमांच काफी पसंद है. घूमना-फिरना, नई-नई चीज़ें देखना,नए अनुभव लेना उन्हें अत्यंत प्रसन्नता प्रदान करता है. तोहफे के रूप में आप उन्हें किसी रोमांचक जगह पर घूमने के लिए ले जा सकते हैं. इसके अलावा गैजेट्स, स्टाइलिश कपड़े, हाथ में पहनने वाली स्टाइलिश घड़ी, इस प्रकार के तोहफे आपके मेष राशि चिह्न के पार्टनर को ज़रूर पसंद आएंगे.


वृषभ राशि-20 अप्रैल से 20 मई के भीतर जन्म लेने वाले लोग वृषभ राशि के जातक कहलाते हैं. महंगी और मार्केट में फैशन सेंस को दर्शाने वाली चीज़ों को इस्तेमाल करने में वृषभ राशि के जातक जाने जाते हैं. यदि आपके पार्टनर भी इस राशि के हैं तो कुछ महंगा गिफ्ट लेने के लिए तैयार हो जाइए. महिलाओं को महंगे आभूषण, ब्रांडेड कपड़े पसंद आएंगे और मेल पार्टनर के लिए आप कोई उपकरण ले सकते हैं.


 मिथुन राशि-21 मई से 20 जून वाले मिथुन राशि के जातक होते हैं यह दोहरे व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मिथुन राशि की महिलाएं काफी रोमांटिक होती हैं. उनके लिए आप कुछ भी करें, उन्हें जरूर पसंद आएगा. जहां तक गिफ्ट की बात है तो आप सुंदर आभूषण, भले ही वह अधिक महंगा ना हो एवं मेल पार्टनर के लिए शर्ट, वॉच, इत्यादि लिया जा सकता है.


 कर्क राशि-21 जून से 22 जुलाई के भीतर जन्म लेने वाले लोग कर्क राशि के होते हैं. यदि आपका प्रेमी या प्रेमिका कर्क राशि से है तो इनके लिए दिल से वैलेंटाइन डे प्लान करें. सब कुछ बेहद रोमांटिक होना चाहिए और आपकी भावनाओं की इसमें कोई कमी नहीं होनी चाहिए. क्योंकि इनके लिए गिफ्ट से कई गुना अधिक आपका प्यार है. लेकिन अगर तोहफा लेना चाहते हैं तो कर्क राशि के पुरुषों को शर्ट, टी-शर्ट, खुद से बनाया गया कोई हैंडमेड तोहफा पसंद आ सकता है. एवं महिलाओं को ब्यूटी एवं घर की सजावट संबंधी तोहफा दें.

 सिंह राशि-23 जुलाई से 22 अगस्त के भीतर जन्म लेने वाले लोग सिंह राशि के जातक होते हैं. जब प्यार और साथी को खुश करने की बात हो तो इनसे ज्यादा रोमांटिक कोई नहीं हो सकताइस राशि के लोगों को महंगी चीज़ें ही पसंद आती हैं. आप अपने बजट के हिसाब से कुछ ले जाएंगे तो वे मना नहीं करेंगे, लेकिन महंगे उपकरण, महंगे कपड़े या कुछ भी ऐसा जो एक अच्छा बजट लगाकर लिया गया हो, वह उन्हें तुरंत पसंद आता है.


कन्या राशि-23 अगस्त से 22 सितंबर के बीच जन्म लेने वाले लोग कन्या राशि के हैं. यह व्यवहार से काफी समझदार माने जाते हैं. इसलिए इस बात से निश्चिंत हो जाएं कि कन्या राशि के जातक आपके द्वारा दिए गए गिफ्ट पर कोई टिप्पणी करेंगे. लेकिन फिर भी आप दिल से उन्हें उनकी ही पसंद का कोई तोहफा देना चाहते हैं तो कन्या राशि के पुरुष को वह दें जिसे वह रोज़ाना के समय में इस्तेमाल कर सकें,ताकि उनके लिए वह तोहफा मूल्यवान सिद्ध हो सके. एवं महिलाओं को कुछ रोमांटिक वस्तु गिफ्ट करें


 तुला राशि-23 सितंबर से 22 अक्टूबर के भीतर जन्मे लोग तुला राशि के कहलाते हैं. यह अपनी तुलनात्मक सोच के लिए जाने जाते हैं. कैसा भी विषय हो, तोल-मोलकर ही फैसले लेते हैं. इसलिए ध्यान रहे कि आपके द्वारा दिए गए तोहफे के बारे में भी वे काफी विचार करने वाले हैं, इसलिए इन्हें तो एक परफेक्ट गिफ्ट ही देना पड़ेगा. तुला राशि चिह्न की महिला हो या पुरुष, इन्हें कोई स्टाइलिश वस्तु भेंट करें. जैसे कि ट्रेंडी पर्स,वंच, परफ्यूम, कोई गैजेट, इत्यादि.


वृश्चिक राशि-23 अक्टूबर से 21 नवंबर के भीतर जन्म लेने वाले लोग, यानी कि वृश्चिक राशि के जातकों को गिफ्ट देने से पहले अधिक सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इन्हें बेहद प्यार से भेंट की गई कोई भी चीज़ को यकीनन पसंद आती है. लेकिन फिर भी यदि आप किसी विशेष तोहफे के बारे में जानना चाहते हैं तो वृश्चिक राशि के पुरुष को किसी बेहतरीन रेस्त्रा में ले जाएं या फिर एक खुशबूदार परफ्यूम भी दे सकते हैं. महिलाओं को एक प्यारा सा आभूषण जैसे कि नेक-पीस, अंगूठी या ब्रेसलेट दे सकते हैं.


धनु राशि-22 नवंबर से 21 दिसंबर के भीतर जन्म लेने वाले लोग धनु राशि के होते हैं. यह अपने रोमांचक एवं हर पल हंसते हुए व्यक्तित्व के लिए जाने जाते है. इसलिए धनु राशि के पार्टनर के लिए एक अच्छा-सा दिन प्लान करें, उन्हें मिलकर फूल भेंट करें, एक स्वादिष्ट रेस्त्रा में खाना खिलाएं और आखिर में एक तोहफा देना ना भूलें. तोहफे में धनु राशि के पार्टनर को वही दें जो उनके काम आए, जो आने वाले समय में उन्हें मदद करे. अब यह आप खुद सोचिए कि उन्हें किस वस्तु की अधिक जरूरत है.


मकर राशि-22 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच जन्म लेने वाले लोग मकर राशि के जातक कहलाते हैं. अपने हाथ से बनाकर कुछ दें. इसके अलावा मकर राशि की महिलाएं आभूषणों का शौक रखती हैं तो आप यह भी दे सकते हैं.


कुंभ राशि-20 जनवरी से 18 फरवरी के भीतर जन्म लेने वाले लोग कुंभ राशि के जातक कहलाते हैं. इनके लिए कुछ यूनिक करना इन्हें ज्यादा पंसद आता है.

हम आपको कुंभ राशि के जातक को एक खास तोहफा देकर खुश करने की तरकीब बताएंगे. सबसे पहले उनके लिए एक रोमांटिक शाम प्लान करें, जिसके पल-पल को आप प्यार से भर दें. उसके बाद तोहफे में कोई फैशनेबल वस्तु भेंट करें, शायद कुछ ऐसा जिस पर उनकी एक लंबे समय से नज़र थी लेकिन वे ले नहीं पाए.


मीन राशि-19 फरवरी से 20 मार्च के भीतर जन्म लेने वाले लोग मीन राशि के जातक हैं. इनके लिए महंगा नहीं, लेकिन कुछ ऐसा गिफ्ट लाएं जो उनके काम आए. जिसे यह यादगार बना सकें और जब भी इस्तेमाल करें तो आपको याद करना ना भूलें.


तो तैयार हो जाएं इस बार अपना सबसे बेस्ट वैलेंटाइन डे मनाने के लिए.



 Raashi ke Tips



Saturday 21 January 2017

क्या आप भी रखते पास मे रुमाल........


कई लोगों को हर समय अपने साथ रूमाल रखने की आदत होती है। हर समय साथ रखा जाने वाला रूमाल भी आप पर कई तरह के अच्छे-बुरे प्रभाव डालता है। अगर रूमाल से जुड़ी कुछ खास बातों का ध्यान न रखा जाए तो वह भी काम और रिश्तों में कई तरह के नुकसान का कारण बन सकता है। यहां जानिए रूमाल से जुड़ी वे 6 बातें कौन-सी हैं, जिन्हें हर किसी को ध्यान रखना चाहिए..
1.एक ही रुमाल को बिना धोये रोज पयोग नही करना चाहिये। दिनभर साथ रखे जाने से रुमाल मे कई पॉजटिव और नेगटिव  वाइब्स आ जाती है। ऐसे मे अगर रुमाल को बिना धोये दोबारा उपयोग किया जाये तो उसमे मौजूद नेगटिवी आप पर बुरा असर डाल सकती है।
2.रुमाल को हमेशा 4 या 6 फोल्ड करके ही रखना चाहिये। यह नंबर सफलता और लाभ के अच्छे माने जाते है। भूलकर भी जेब या पर्स मे रखे गये रुमाल की 3 या 5 फोल्ड ना करें.ऐसे करना हानि का कारण बन सकता है।
3.रुमाल पर कभी पेन-पेसिल से कुछ लिखना नही चाहिये।रुमाल पर ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
ऐसा करने से आपका अपने काम पर फोकस नही रहेगा और पका ध्यान बार-बार इधर-उधर जायेगा।
4.रुमाल हमेशा हल्के रंग के ही प्रयोग करना चाहिये।ज्यादा भड़कीले या डार्क रंग के रुमाल उपयोग करना अच्छा नही माना जाता ।इससे मन अंशात रहता है और लगातार खराब परिस्थिचियों का सामना करना पड़ सकता है।
5.जिन रुमालों को प रोज उपयोग करते है, उन्हे लेकर विशेष तौर पर ध्यान रखे कि उसमे छेद ना हो या कही से कटा-फटा न हो। ऐसी प्रिट वाले रुमास भी रखने से बचे जिस पर बहुत ज्यादा या हैवी डिजिन हो।
 Raashi ke Tips


आपके घर का डस्टबिन रोकता है आपके घर की सफलता..........



हम अक्सर किसी ना किसी समस्या से घिरे रहते है कभी आर्थिक समस्या तो कभी काम बनते बनते रुक जाना. काम मे तरककी ना पाना .. और भी ना जाने कितनी परेशानी हमारे जीवन मे आती रहती जिनके पीछे का कारण हम जान ही नही पाते
यदि कई कोशिशों के बाद भी आपके महत्वपूर्ण काम पूरे नहीं हो पा रहे हैं या कितनी ही कोशिश करने पर भी अपनी मेहनत का पैसा नहीं मिलता तो इसका कारण घर से जुड़ी कुछ बातें हो सकती हैं। सुनने में ये बातें बहुत ही सामान्य लगती है, लेकिन कई बार ये ही बातें सफलता और कामों में रूकावट का कारण बनती है। रुके हुए कामों को सफलता के साथ पूरा करने के लिए घर से जुड़ी इन 6 बातों को विशेष रूप से ध्यान रखें।
1.झाड़ू –पोंछे या डस्टबिन को खुले मे रखना सफलता मे रुकावट का कारण बन सकता है।याद रखें झाड़ू को कभी भी रसोई घर मे न रखे क्योंकि ये आय और अन्न दोनों के लिये अच्छा नही माना जाता।
2.खुली अलमारी- खुली अलमारी नेगटिव एनजर् को पैदा करती है जिसके कारण धन संबधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिये खासतौर पर ध्यान रखें कि काम न होने पर घर की कोई भी अलमारी खुली न रखें।
3.बीम के नीचे न रखें पलगं- बीम के नीचे रखे पलंग पर सोने वाले वयक्ति को अपने कामों मे कई तरह की रुकावटें और  परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे छुटकारा पाने के लिये पंलग को बीम के नीचे ना रखे।
4.तिजोरी को कभी खाली न रखे- ध्यान रखे कि आपकी तिजोरी कभी भी खाली ना हो यहां तक कि आप जिस जगह या जिस भी वस्तु मे अपने पैसे रखतॆ है वो जगह कभी खाली ना करे।खाली तिजोरी एक बहुत बड़ा अपशगुन होती है इससे बचने के लिये तिजोरी मे एक चांदी का सिकका हमेशा रखे।
5. बेडरुम मे आईना- बेडरुम मे आईना नही होना चाहिये लेकिन आज के समय मे हर घर मे बेडरुम मे आईना होता है जो कि बुरा प्रभाव डालता है। इस से बचने के लियेआईने को इस तरह लगाये कि उसमे पंलग दिखाई ना दे।
6.बाथरुम का खुला दरवाजा- अलमारी की तरह बाथरुम का खुला दरवाजा भी आपकी सफलता को रोकता है इसीलिये उपयोग के बाद बाथरुम का दरवाजा हमेशा बंद रखे।


 Raashi ke Tips
नाखुन से जाने व्यक्ति का स्वभाव..............
नाखुन हमारे शरीर का वो हिस्सा है जो हमारे शरीर की डेड सेल्स यानि  मरी हुई कोशिकाओं से मिलकर बना होता है। जब हम इन्हे काटते है तो हमे दर्द नही होता।
महिलाओं जहां अपने नाखुन को बढ़ाकर अपना सौन्दर्य़ बढ़ाती है वही पुरुष इन्हे काटकर स्वस्छता का ध्यान रखते है।
पर आप मे से शायद ही कोई ये बात जानता होगा कि ये नाखुन व्यक्ति का नेचर भी बताते है आज मै आपको बताऊंगी नाखुन के अनुसार लोगो के स्वभाव से जुड़ी कुछ बातें।

1. जिन लोगों के नाखून छोटे होते हैं, वे चाहे कितने भी उच्च व सभ्य घराने में पैदा हुए हों, स्वभाव से अच्छे नहीं होते हैं। ऐसे व्यक्ति असभ्य व स्वार्थी होते हैं। ये अपना हित साधने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। ऐसे लोगो से थोड़ी दुरी बनाकर चलना चाहिये।
2. टेढ़े और असामान्य नाखून वाले लोगों की मानसिक स्थिति अचानक बदलकर हिंसक हो जाती है। ऐसे लोगों से भी बच कर रहना चाहिए। धब्बेदार नाखून वाले लोगों में कहीं न कहीं आपराधिक आदतें छुपी होती हैं।
3. छोटे और पीले नाखून व्यक्ति के मक्कार स्वभाव को प्रदर्शित करते हैं, जबकि गोलाकार नाखून व्यक्ति के सशक्त विचारों व तुरंत निर्णय लेने की क्षमता को बताते हैं।
4. पतले व लंबे नाखून वाले लोग जल्दी निर्णय नहीं ले पाते हैं और इसी प्रवृत्ति के कारण कई बार इन्हें नुकसान उठाना पड़ता है।
5. छोटे नाखून व गांठदार उंगलियां हों तो ऐसे लोग अपने लाइफ पार्टनर को इशारों पर नचाते हैं। हालांकि, ये चरित्र के अच्छे होते हैं, लेकिन इन पर पूरी तरह से विश्वास नहीं किया जा सकता।
6. कठोर नाखून वाले व्यक्ति झगड़ालु प्रवृत्ति के साथ ही अपनी जिद के पक्के होते हैं। ये जो ठान लेते हैं, वो कर के ही दम लेते हैं। चाहे वे फिर सही हो या गलत। उन्हें किसी बात की परवाह नहीं होती।
7. वे लोग जिनके नाखून चौड़ाई से अधिक लंबाई लिए हों तो ऐसे लोग निरंतर आगे बढ़ने वाले होते हैं।
ये अपने जीवन में बहुत उन्नति करते हैं। ये अपने कर्तव्यों को अच्छी तरह समझते व इसे पूरा भी करते हैं।
8. यदि आपके नाखुनो पर सफेद दान होते है तो ये सफेद दाग अच्छे माने जाते है। इसमें ये इशारा होता है कि आपको सोचे हुए काम में फायदा मिलने वाला है।

तो दोस्तो मैने आपको बताये नाखुनों के अनुसार लोगो के स्वभाव से जुड़ी कुछ बातें। अब नाखुन के माध्यम से जाने आप भी लोगो का स्वाभाव।

 Raashi ke Tips


Saturday 7 January 2017

काले जादू से बचाव और निवारण
 काला जादू दुसरो के द्वारा कि गयी एक विद्या जिसके प्रभाव से व्यक्ति की परिस्थियां नकारात्मक हो जाती है और प्रभावित व्यक्ति को सफलता नही मिलती ,चारों तरफ से तकलीफे और परेशानियां ही नजर आती है। इसके परिणाम बहुत ही खराब होते है ।आज हम आपको बतायेगे की काले जादू से कैसा बचा जा सकता है।
1.गोमूत्र - काले जादू से बचने के लिए आपको अपने घर में गोमूत्र का छिड़काव करना होगा अगर शास्त्रो में देखा जाये तो उसमे भी गोमूत्र को पवित्र माना जाता है। गोमूत्र में पर्यावरण को सुध करने की शक्ति होती है। ऐसा भी माना जाता है। की गाये में सभी देवी देवताओ का वास होता है। इससे पर्याप्त होने वाली हर चीज़ बहुत ही पवित्र होती है अगर हो सके तो थोड़ा थोड़ा गोमूत्र पिने से भी लाभ पर्याप्त होता है। 
2.हनुमान चालीसा हमे हर रोज़ हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहियें और हो सके तो हर मंगलवार को मंदिर में भी जाना चाहिए। आपने ऐसा सुना भी होगा की हनुमान से भूत प्रेत सब दूर भागते है। ऐसा करने से आप बुरी नज़रो से बच सकते है। 
3. आप दिवाली के दिन सरसो का तेल लेकर या फिर आप शुद्ध घी भी ले सकते है फिर किसी दिए में तेल डालकर उसको जलाकर उसका काजल बना ले इस काजल को लगाने से भी भूत, प्रेत और काले जादू से आप बच सकते है।
4. ब आप रात्रि भोजन कर लें तो उसके बाद किसी चांदी के बर्तन में किसी पवित्र स्थान या फिर जहाँ आपका मंदिर हो वह पर उसको जला दे। इससे भी आप काले संकटो से मुक्ति मिल जाती है।  


5. काले जादू को दूर करने का एक और तरीका आप पुष्प नक्षत्र में चिड़चिटे अथवा धतूरे का पौधा जड़सहित उखाड़ कर उसे धरती में ऐसा दबाएं कि जड़ वाला भाग ऊपर रहे और पूरा पौधा धरती में समा जाएं। इस उपाय से घर में काले  जादू का असर खत्म हो जायगा।  


6. माँ काली की आराधना करना भी काले जादू से बचने का एक अच्छा उपाए है माँ काली के नाम से आप प्रतिदिन दो अगरबत्ती सुबह और शाम को लगाये और उनसे अपने घर को बुरे प्रभाव और अपने मन की शांति के लिए प्रार्थना करें।

 7.  गणेश भगवान को एक पूरी सुपारी रोज चढ़ाएं और एक कटोरी चावल दान लेकर किसी भिखारी को दान दे इससे भी आपकी भूत बाधा या आपके ऊपर काले जादू का असर खत्म हो जायेगा। 

 8. अशोक वृक्ष के सात पत्ते मंदिर में रख कर पूजा करें। उनके सूखने पर नए पत्ते रखें और पुराने पत्ते पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। इसी प्रकार आप इस क्रिया को हर रोज़ नियमित रूप से करेंआपका घर भूत-प्रेत बाधा,और काले जादू से मुक्त हो जायेगा।
 तो दोस्तो ये थे काले जादू के निवारण के कुछ उपाय।

 Raashi ke Tips
दिन के साथ जाने व्यक्ति का स्वभाव

व्यक्ति के जन्म के साथ ही सिलसिला शुरु हो जाता है उसके सफलता से लेकर उसके स्वभाव का., आपका स्वभाव और व्यवहार कैसा होगा ये निर्भर करता है आपके जन्म के वार पर यानि आप जिस दिन पैदा हुये उस दिन क्या वार था आज मै आपको बताऊंगी जन्म के दिन के आधार पर आपका व्यवहार और स्वभाव.....

सोमवार- इस दिन जन्मे व्यक्ति हमेशा समाज में चर्चा का विषय बने रहते हैं लेकिन इनका पारिवारिक जीवन अच्छा नहीं रहता। इन्हें अक्सर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, बावजूद इसके ये लोग हंसमुख होते हैं और काफी मीठा बोलते हैं। ये लोग बुद्धिमान, कला प्रेमी और बहादुर होते हैं और सुख-दुख में एक जैसे रहते हैं। इस दिन जन्मे व्यक्तियों की याददाश्त बहुत तेज होती है लेकिन इनमें धैर्य की बहुत कमी होती है

मंगलवार- मंगलवार को जन्म लेने वाले व्यक्ति क्रोधी, पराक्रमी, अनुशासनप्रिय, और नए विचारों का समर्थन करने वाले होते हैं। इस दिन जन्मे व्यक्तियों पर मंगल ग्रह का विशेष प्रभाव रहता है । ऐसे लोग अपनी प्रशंसा सुनने के बहुत इच्छुक रहते हैं। इनके दांपत्य जीवन में समय-समय पर विरोधाभास की स्थिति आती रहती है। अधिक क्रोध के कारण आसपास के लोगों से इनकी ज्यादा नहीं बनती।

बुधवार- बुधवार को जन्मे लोग बहुमुखी प्रतिभा के धनी और बुद्धिवाले होते हैं। इनपर बुध ग्रह का विशेष प्रभाव रहता है। लोग इन्हें पसंद करते हैं। ये अपने माता-पिता और भाई-बहनों से विशेष रूप से बहुत प्यार करते हैं। भाग्य पक्ष मजबूत होने के कारण, ये लोग सभी प्रकार की विपत्तियों से जल्द ही बाहर निकल आते हैं और धन कमाने में कामयाब होते हैं।

गुरुवार- इस दिन जन्म लेने वाले लोग महत्वाकांक्षी, गंभीर स्वभाव वाले होते हैं और किसी भी मुश्किल समय का सामना बड़ी ही समझदारी और साहस के साथ करते हैं। इनके साहस और तर्क के आगे कोई टिक नहीं पाता। ये दोस्ती भी अच्छी संगत वालों से करते हैं इसलिए दोस्तों की तरफ से इन्हें हमेशा खुशी मिलती है।

शुक्रवार- इस दिन जन्मे व्यक्ति की वाणी में मधुरता और सरलता होती है और वाद-विवाद करने वाले से ये नफरत करते हैं। ऐसे लोग मनोरंजन के साधनों पर अधिक खर्च करते हैं । प्रेम के मामले में ऐसे लोग एक जगह नहीं टिक पाते। इनके स्वभाव में ईर्ष्या अधिक होती है। इनका वैवाहिक जीवन सफल कहा जा सकता है।

शनिवार- जो लोग शनिवार को पैदा होते हैं वे आलसी और संकोची होते हैं। ऐसे लोग किसी भी कार्य को करने के लिए योजना तो बनाते हैं लेकिन उन योजनाओं के अनुरूप कार्य नहीं कर पाते। इन लोगों को दोस्ती करते वक्त सावधानी बरतने की जरुरत होती है। परिवार वालों और रिश्तेदारों से भी इन्हें बहुत सुख नहीं मिलता।

रविवार- रविवार का संबंध सूर्यदेव से है। सूर्य, सिंह राशि का स्वामी है। सिंह का अर्थ है शेर और शेर को स्वतंत्रता पसंद होती है। इसलिए रविवार को जन्मे व्यक्ति किसी की अधीनता में कार्य करना पसंद नहीं करते। सामान्य तौर पर भाग्यशाली होते हैं, कम बोलते हैं और कला एवं शिक्षा के क्षेत्र में मान-सम्मान प्राप्त करते हैं। धर्म में भी रुचि रखते हैं। यदि इन लोगों को नेतृत्व का कार्य सौंप दिया जाय तो किसी भी क्षेत्र में बेहतर परिणाम देते हैं।

 Raashi ke Tips
सूर्य़ग्रहण पर करे दान

सूर्य ग्रहण एक तरह का ग्रहण है जब चन्द्रमा, पृथ्वी और सूर्य के मध्य से होकर गुजरता है तथा पृथ्वी से देखने पर सूर्य पूर्ण अथवा आंशिक रूप से चन्द्रमा द्वारा आच्छादित होता है। 
इस दौरान कोई भी शुभ  कार्य़ नही किया जाता है इस ग्रहण के पुरे होने के बाद दान करके पुण्य कमाया जाता है। आज मै आपको बताऊंगी की सूर्यग्रहण के बाद किस चीज का दान करना चाहिये।


1.दान करने का सही समय ग्रहण के बाद होता है। दाम करते समय ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करते हुये दान करे।

2.जो शनि की साढ़ेसाती से पीड़ीत हो उस व्यक्ति को ग्रहण के बाद जरुर दान करना चाहिये। इन जातको को अनाज का दान करना चाहिये। अनाज के रुप मे आप चावल ,गेंहु, बाजरा आदि दान कर सकते हैं।

3.मेष राशि वालो को ग्रहण के बाद गुड़ ,लाल वस्त्र, या लाल वस्तुओं का दान करना चाहिये।

4.वृषभ राशि वालों को चावल, दुध का दान करना चाहिये। ये दान इनके जीवन मे रुके हुये कार्य़ को पुरा करेगा।

5.मिथुन राशि वालो को हरा रंग की वस्तुए जैसे कपड़े, हरी दाल, हरी सब्जियां आदि का दान करना चाहिये।

6.कर्क राशि वालो को सफेद रंग की वस्तुएं दान करे जैसे कि सफेद कपड़ा, दुध, चीनी दि का दान करे।

7.सिंह राशि वालो को गेंहू, आटा की फल आदि का दान करना चाहिये।इनका दान करने से ग्रहण के अशुभ प्रभाव का निवारण होता है।

8.कन्या- कन्या राशि वाले जातकों को ग्रहण के बाद किसी भी सब्जी का दान करना चाहिये।गाय को चारा खिलाना चाहिये। इनका दान करने से परिवार के सदस्यो के जीवन की रक्षा होती है।

9.तुला राशि वाले जातको को ग्रहण के बादपुजन सामग्री का दान करना चाहिये जैसे कि दीपक घी, अगर बत्ती. इत्र,रुई। इनका दान करने से भाग्योदय होता है।

10.वृश्र्चिक राशि-इस राशि के जातकों को ग्रहम के वबाद पीली वस्तो का दान करना चाहिये जैसे पीला वस्त्र, पीली दाल,पीला फल,गुड़ आदि। इनके दान से करोबार और रोजगार की बांधायें दुर होगीं।

11.धनु राशि इस राशि के जातकों को ग्रहण के बाद मिठाई का दान करना चाहिये। आप चाहे तो घर मे भी किसी प्रकार का मीठा बनाकर दान कर सकते है।

12.मकर राशि के जातको को ग्रहण के बाद काले तिल, सरसों , उड़द आदि का दान करना चाहिये। इन का दान करने से संमस्त कष्टो का निवारण होता है।

13.कुंभ राशि के जातको को ग्रहम के बाद  अन्न का दान करना चाहिये। ये जातक चाहे तो आटा,दाल ,मसाले मंदिर मे दान कर सकते है या किसी 5 लोगो को (गरीब लोगो को )खाना भी खिला सकते है।इस दान से अध्ययन औऱ कारोबार की बाधांए दुर होगी।

14.मीन राशि-इस राशि के जातको को ग्रहण के बाद पक्षियो को दाना डालना चाहिये या चीटियो को आटा या गुड़ भी खिला सकते है। इस दान से आपके जीवन की परेशानी भी दुर हो जायेगी।

इस दौरान थोड़ी सी सावधानी आपको बेहतर सेहत और किस्मत का वरदान दे सकती है. सूर्य ग्रहण का असर राशियों पर भी पड़ता है. इसीलिये आप भी बताये गये राशि दान के अनुसार दान करे और ग्रहण के अशुभ प्रभाव का निवारण करे
 Raashi ke Tips