Saturday, 21 January 2017

आपके घर का डस्टबिन रोकता है आपके घर की सफलता..........



हम अक्सर किसी ना किसी समस्या से घिरे रहते है कभी आर्थिक समस्या तो कभी काम बनते बनते रुक जाना. काम मे तरककी ना पाना .. और भी ना जाने कितनी परेशानी हमारे जीवन मे आती रहती जिनके पीछे का कारण हम जान ही नही पाते
यदि कई कोशिशों के बाद भी आपके महत्वपूर्ण काम पूरे नहीं हो पा रहे हैं या कितनी ही कोशिश करने पर भी अपनी मेहनत का पैसा नहीं मिलता तो इसका कारण घर से जुड़ी कुछ बातें हो सकती हैं। सुनने में ये बातें बहुत ही सामान्य लगती है, लेकिन कई बार ये ही बातें सफलता और कामों में रूकावट का कारण बनती है। रुके हुए कामों को सफलता के साथ पूरा करने के लिए घर से जुड़ी इन 6 बातों को विशेष रूप से ध्यान रखें।
1.झाड़ू –पोंछे या डस्टबिन को खुले मे रखना सफलता मे रुकावट का कारण बन सकता है।याद रखें झाड़ू को कभी भी रसोई घर मे न रखे क्योंकि ये आय और अन्न दोनों के लिये अच्छा नही माना जाता।
2.खुली अलमारी- खुली अलमारी नेगटिव एनजर् को पैदा करती है जिसके कारण धन संबधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिये खासतौर पर ध्यान रखें कि काम न होने पर घर की कोई भी अलमारी खुली न रखें।
3.बीम के नीचे न रखें पलगं- बीम के नीचे रखे पलंग पर सोने वाले वयक्ति को अपने कामों मे कई तरह की रुकावटें और  परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे छुटकारा पाने के लिये पंलग को बीम के नीचे ना रखे।
4.तिजोरी को कभी खाली न रखे- ध्यान रखे कि आपकी तिजोरी कभी भी खाली ना हो यहां तक कि आप जिस जगह या जिस भी वस्तु मे अपने पैसे रखतॆ है वो जगह कभी खाली ना करे।खाली तिजोरी एक बहुत बड़ा अपशगुन होती है इससे बचने के लिये तिजोरी मे एक चांदी का सिकका हमेशा रखे।
5. बेडरुम मे आईना- बेडरुम मे आईना नही होना चाहिये लेकिन आज के समय मे हर घर मे बेडरुम मे आईना होता है जो कि बुरा प्रभाव डालता है। इस से बचने के लियेआईने को इस तरह लगाये कि उसमे पंलग दिखाई ना दे।
6.बाथरुम का खुला दरवाजा- अलमारी की तरह बाथरुम का खुला दरवाजा भी आपकी सफलता को रोकता है इसीलिये उपयोग के बाद बाथरुम का दरवाजा हमेशा बंद रखे।


 Raashi ke Tips

No comments:

Post a Comment