Saturday, 28 January 2017

तुलसी के पत्ते कब तोड़े और कब नही (चमत्कारी समाधान)

प्राचीन काल से ही यह परंपरा चली आ रही है कि घर में तुलसी का पौधा होना चाहिए। शास्त्रों में तुलसी को पूजनीय, पवित्र और देवी स्वरूप माना गया है, इस कारण घर में तुलसी हो तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। यदि ये बातें ध्यान रखी जाती हैं तो सभी देवी-देवताओं की विशेष कृपा हमारे घर पर बनी रहती है।

1.तुलसी के पत्ते एकादशी , रविवार और सुर्य या चंद्र ग्रहण मे और रात के समयनही तोड़ना चाहिये।

इसके साथ बिना बजह भी तुलसी के पत्ते नही तोड़ना चाहिये ऐसा करना पाप के सामान है।

2.मान्यता है कि जो लोग शाम के समय तुलसी के पास दीपक जलाते है, उनके घर मे महालक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती।हर रोज तुलसी पूजन करना चाहिये।

3.तुलसी के पत्तों को चबाये नही, बल्कि इन्हें निगल लेना चाहिये। इससे कई रोगो मे लाभ मिलता है। तुलसी मे पारा धातु होती है। जो कि हमारे दांतो के लिये अच्छा नही है।

4.एक कथा के अनुसार दैत्यों के राजा शंखचूड़ की पत्नी तुलसी थी। शिवजी ने शंखचूड़ का वध किया था। शंखचूड़ की पत्नी होने के कारण तुलसी शिवसिंग पर नही चढ़ाते है।

5.घऱ-आँगन मे तुलसी होने से नकारातमक ऊर्जा और कई प्रकार के वास्तु दोष भी समाप्त हो जाते है। परिवार की आर्थिक स्थित पर भी इसका शुभ असर होता है।

  Raashi ke Tips

No comments:

Post a Comment