Saturday, 7 January 2017

काले जादू से बचाव और निवारण
 काला जादू दुसरो के द्वारा कि गयी एक विद्या जिसके प्रभाव से व्यक्ति की परिस्थियां नकारात्मक हो जाती है और प्रभावित व्यक्ति को सफलता नही मिलती ,चारों तरफ से तकलीफे और परेशानियां ही नजर आती है। इसके परिणाम बहुत ही खराब होते है ।आज हम आपको बतायेगे की काले जादू से कैसा बचा जा सकता है।
1.गोमूत्र - काले जादू से बचने के लिए आपको अपने घर में गोमूत्र का छिड़काव करना होगा अगर शास्त्रो में देखा जाये तो उसमे भी गोमूत्र को पवित्र माना जाता है। गोमूत्र में पर्यावरण को सुध करने की शक्ति होती है। ऐसा भी माना जाता है। की गाये में सभी देवी देवताओ का वास होता है। इससे पर्याप्त होने वाली हर चीज़ बहुत ही पवित्र होती है अगर हो सके तो थोड़ा थोड़ा गोमूत्र पिने से भी लाभ पर्याप्त होता है। 
2.हनुमान चालीसा हमे हर रोज़ हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहियें और हो सके तो हर मंगलवार को मंदिर में भी जाना चाहिए। आपने ऐसा सुना भी होगा की हनुमान से भूत प्रेत सब दूर भागते है। ऐसा करने से आप बुरी नज़रो से बच सकते है। 
3. आप दिवाली के दिन सरसो का तेल लेकर या फिर आप शुद्ध घी भी ले सकते है फिर किसी दिए में तेल डालकर उसको जलाकर उसका काजल बना ले इस काजल को लगाने से भी भूत, प्रेत और काले जादू से आप बच सकते है।
4. ब आप रात्रि भोजन कर लें तो उसके बाद किसी चांदी के बर्तन में किसी पवित्र स्थान या फिर जहाँ आपका मंदिर हो वह पर उसको जला दे। इससे भी आप काले संकटो से मुक्ति मिल जाती है।  


5. काले जादू को दूर करने का एक और तरीका आप पुष्प नक्षत्र में चिड़चिटे अथवा धतूरे का पौधा जड़सहित उखाड़ कर उसे धरती में ऐसा दबाएं कि जड़ वाला भाग ऊपर रहे और पूरा पौधा धरती में समा जाएं। इस उपाय से घर में काले  जादू का असर खत्म हो जायगा।  


6. माँ काली की आराधना करना भी काले जादू से बचने का एक अच्छा उपाए है माँ काली के नाम से आप प्रतिदिन दो अगरबत्ती सुबह और शाम को लगाये और उनसे अपने घर को बुरे प्रभाव और अपने मन की शांति के लिए प्रार्थना करें।

 7.  गणेश भगवान को एक पूरी सुपारी रोज चढ़ाएं और एक कटोरी चावल दान लेकर किसी भिखारी को दान दे इससे भी आपकी भूत बाधा या आपके ऊपर काले जादू का असर खत्म हो जायेगा। 

 8. अशोक वृक्ष के सात पत्ते मंदिर में रख कर पूजा करें। उनके सूखने पर नए पत्ते रखें और पुराने पत्ते पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। इसी प्रकार आप इस क्रिया को हर रोज़ नियमित रूप से करेंआपका घर भूत-प्रेत बाधा,और काले जादू से मुक्त हो जायेगा।
 तो दोस्तो ये थे काले जादू के निवारण के कुछ उपाय।

 Raashi ke Tips

No comments:

Post a Comment