Thursday 24 November 2016

                                     मिथुन राशि2017

नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है आशा है सभी स्वस्थ होगे कुशल होगे... दोस्तो नया साल आने वाला है और सब लोग बहुत सें संकल्प लेकर साल की शुरुआत करते .. और चाहते है कि उनका आने वाला साल मंगलमय बीते.. आज मै आपको बताऊंगी कैसा रहेगा आपका साल... सबसे पहले बात करेगे
ये साल आपके लिये शुभ होगा...नौकरी मे उन्नति के अवसर मिलने की संभावना है साल की शुरुआत नौकरी व व्यवसाय में भाग-दौड़ से होगी। आपके अत्याधिक प्रयासों के बावजूद नौकरी में औसत रूप से फलों की प्राप्ति होती रहेगी। किंतु इससे निराश या हताश बिलकुल न हों और अपने प्रयासों को करते रहें। क्योंकि साल के मध्य से बनी हुई योजनाएँ पूरी हो सकती हैं। आपके द्वारा किये गए प्रयास ही आपको अपने क्षेत्र में एक अलग पहचान दिलाने में सफल साबित हो सकते हैं। जिससे विरोधी पक्ष भी आपकी तारीफ करने पर मजबूर हो जायेंगे।
आपके साथी आपके काम की तारीफ करेगे। जिसेस आपका आपकेल कार्य़ क्षेत्र मे मान सम्मान बढ़ेगा।साल के अंत में आपके धन प्राप्ति के योग हैं। यह धन आपको व्यापार में सफलता से मिल सकता है। जो लोग नौकरी में हैं, उन्हें तरक्की मिलने से वेतन वृद्धि हो सकती है। आप अपनी सारी ऊर्जा अपने नए प्रोजेक्ट में लगाएँ और अपने प्रयासों को दुगना करें।
व्यावसायिक क्षेत्र में आपके बदलाव आने की संभावनाएँ हैं। यदि आप बहुत समय से विदेश में रहकर नौकरी करना चाह रहे थे या अपना कोई व्यवसाय स्थापित करना चाह रहे थे तो यह समय अनुकूल फल प्रदान कर सकता है। शेयर बाजार या प्रॉपर्टी का काम करने वाले लोगों को यह समय लाभ दे सकता है।
लवरिलेशन—ये साल उलझे हुये रिश्तो को सुधार ने का है यदि आपके प्रेमसंबधो मे की तनाव चल रहा है तो तो उसे सुलझाने की कोशिश करें। बेवजह अपने पार्टनर पर शक करके संबंधों को और ख़राब न करें। प्यार में पूरी तरह से पारदर्शिता रखें। कोशिश करे कि अपने साथी से किसी बात पर बहस ना करे। ये समय है साथ घूमने का एक दुसरे को समधने का। जो लोग अपने रिश्तों को विवाह में बदलना चाह रहें हैं, उनके लिए यह बेहतरीन समय है। नए प्रेमियों के लिए भी काफी अच्छा मौका है। अगर किसी को प्रोपोज करना चाह रहें हैं तो देर ना करे है।
स्वास्थ्य-आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। बाहर का खाना खाने से बचें अन्यथा फूड पॉयजनिंग से पीड़ित हो सकते हैं। आवश्यकता से अधिक परिश्रम आपको स्वास्थ्य की हानि दे सकता है इसलिए बेहतर है की आप पूर्ण विश्राम भी करें। त्वचा संबंधी विकार हो सकते हैं। जो महिला व पुरुष किसी लंबी बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें चिकित्सक से परामर्श करते रहना चाहिए। स्वास्थ्य का ख़याल रखें। योग, प्राणायाम व नियमित ध्यान करें, लाभ होगा। ग्रह-नक्षत्रों की मानें तो 2017 में गाड़ी चलाते समय सावधान रहें व गति को नियंत्रित रखें। लापरवाही से वाहन चलाने वालों से उचित दूरी बनाकर रखें।
सुझाव
1.गाय को पालक खिलाएँ।
2.नियमित रूप से श्रीसूक्तं और लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें।
3.गुरूवार को विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
4.बुधवार को गरीब बच्चों में कापी-किताबें बांटें।
5.अधिक से अधिक बाग़वानी करें या पेड़ पौधे लगाएँ।
 Raashi ke Tips



                             वृषभ राशि 2017

नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है आशा है सभी स्वस्थ होगे कुशल होगे... दोस्तो नया साल आने वाला है और सब लोग बहुत सें संकल्प लेकर साल की शुरुआत करते .. और चाहते है कि उनका आने वाला साल मंगलमय बीते.. आज मै आपको बताऊंगी कैसा रहेगा आपका साल... सबसे पहले बात करेगे
2017 आप को अच्छी –खासी मेहनत करायेगा। रुके हुये सभी काम प्रगति की ओर बढ़ेगे पर समय लगेगा। कुछ काम जल्द पुरे होगे तो कुछ काम धीमी किंतु निश्चित गति से आगे बढ़ेंगे।आप मानसिक तौर पर मजबूत बनें। वृषभ का 2017 राशिफल संकेत कर रहा है कि नौकरी या व्यावसायिक कार्यों के चलते आपको निवास स्थान से दूर जाना पड़ सकता है।
व्यापार वृद्धि के लिए नयी सोच पैदा करें या किसी नयी योजना के बार में विचार करें। बड़े स्तर की योजनाओं में सोच समझकर ही निवेश करें। अप्रैल माह से आपके लिए आय के नए स्रोत बनेंगे। लगातार प्रयास और दृढ़ निश्चय के साथ डटे रहने से ही आप सफलता को प्राप्त कर सकेंगे।
व्यापार का विस्तार करने से पहले जोख़िम होने की संभावनाओं को ध्यान में अवश्य रखें। धैर्य से काम लें और जो कुछ हो रहा है उसे होने दें। साल के मध्य से आपके बिगड़े हुए कार्यों के फिर से बनने का योग है।
लव रिलेशन --ये साल प्रेम संबधो के लिये अच्छा साल है  इस राशि के जातको को समय प्यार के लिये अनुकूल रहेगा पर नजर को जरा संभाले। किसी विपरीत के प्रति आपाक रुझान बढेगा।एक से अधिक प्रेम संबंध भी स्थापित हो सकते हैं। आप अपने साथी की भावनाओं के प्रति अधिक संवेदनशील रहेंगे। ग्रहों की मानें तो कुछ नए लोग आपसे मित्रता करने के लिए उत्सुक रहेंगे। नए प्रेम संबंधों के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा। संभावना है की इस समय कोई आपके आगे अपना प्रेम प्रस्ताव रख दे।
सेहत-आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा परन्तु पेट के रोगों के प्रति लापरवाही ना बरतें। गैस, बदहजमी से जुड़ी समस्याएँ परेशान कर सकती है इसलिए खान-पान के मामले में सतर्कता बरतें। 2017 में सितारों की चाल बतलाती है कि एलर्जी की समस्या से ग्रस्त होने की संभावना है; अतः सावधानी अपेक्षित है। नियमित व्यायाम और अच्छी नींद लें ऐसा करने से आप बीमार होने से बचे रहेंगे। आपको प्रतिदिन 6 घंटे की नींद पूरी लेनी चाहिए इससे आप बुरे स्वास्थ्य से दूर रहेंगे। सुबह की सैर भी आपके लिए लाभदायक रहेगी।
सुझाव—
1.शुक्रवार के दिन धार्मिक स्थान पर खीर बांटे।
2.साधु, सन्यासियों एवं गरीब बच्चों को भोजन कराएँ।
3.छोटी कन्याओं में शुक्रवार को सफेद मिठाई बाटें।
4.सफेद वस्त्रों, इत्र, सफेद चंदन व सुगन्धित पदार्थों का अधिकाधिक प्रयोग करे।
5.लक्ष्मी जी की चालीसा व आरती नियमित पढ़े।

  Raashi ke Tips
मेष राशि 2017

नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है आशा है सभी स्वस्थ होगे कुशल होगे... दोस्तो नया साल आने वाला है और सब लोग बहुत सें संकल्प लेकर साल की शुरुआत करते .. और चाहते है कि उनका आने वाला साल मंगलमय बीते.. आज मै आपको बताऊंगी कैसा रहेगा आपका साल... सबसे पहले बात करेगे मेष राशि
साल की शुरुआत थोड़ी सी सामान्य रहेगी पर ,समय के साथ साथ ये बढ़ेती रहेगी। अपने काम के क्षेत्र मे चाहे वो दुकान हो आफिस हो काम का बोझ आप बढ़ेगा, ये साल काम को लिकर आपको थोड़ी सी चिंता जरुर देगा। कार्य-स्थल में अपने काम को लेकर आप असमंजस की स्थिति महसूस कर सकते हैं वैसे मानसिक और शारीरिक रूप से आप काफी ऊर्जावान रहेंगे।
नौकरी या व्यवसाय में आप काफी व्यस्त रहेंगे व आपका यह कड़ा परिश्रम ही आपकी सफलता में सहायक होगा। जहाँ तक हो सके अपने कार्यक्षेत्र की जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करने करने की कोशिश करें। क्योंकि आपकी यह मेहनत साल के दूसरे भाग में अवश्य रंग लाने वाली है। 
वेतन वृद्धि या प्रमोशन से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है काम-धंधे को लेकर आप अचानक यात्रा कर सकते हैं। इन यात्राओं से आपको फ़ायदा मिलने के योग हैं। साल के दूसरे भाग में नौकरी व व्यवसाय में सफलता पाने के विशेष योग बन रहे हैं। जून माह के बाद से आपको आय के नए स्रोत मिल सकते हैं। साथ ही अगर आप कारोबारी हैं, तो कोई नया व्यवसाय शुरू करने के भी अवसर मिलेंगे।
लव रिलेशन
ये साल मेष राशि वालो के लिये अच्छा साबित होगा मेष राशि के जातकों के लिए वर्ष 2017 प्रेम संबंधों के लिए अच्छा साबित होगा। जो लोग अभी तक अकेले है यानि की अभी तक सिंगल है और अपने लिये एक अच्छा पार्टनर तलाश रहे तो इस साल, उनकी तलाश पूरी होने की सम्भावना हैं।
जो लोग प्रेम संबंधों में हैं उन्हें किसी भी प्रकार की बहसबाज़ी से बचना उत्तम रहेगा। कोई भावनात्मक पहलू आपके रिश्तों में परेशानियाँ खड़ी कर सकता है। बेरुखी को त्यागें और अपने पार्टनर को कोई उपहार खरीदकर दें। जिससे आपके रिश्तें और मजबूत हो सकें।
अगर प्रेम विवाह करने की सोच रहें हैं, तो समय उत्तम है। अविवाहित लोगों के लिए अच्छे रिश्ते आने व विवाह होने की संभावना है। इस वर्ष के अंत तक आपके एक सच्चे और अच्छे साथी को पाने की तलाश खत्म हो सकती है। और जो लोग मैरिड है इनके संबधो को मजबूत करने के लिये ये साल काफी उत्तम है।
सेहत
सेहत आप शारीरिक श्रम की बजाय मानसिक श्रम अधिक करेंगे। हर बात पर क्रोध करने से आप अपने आसपास के वातावरण को तनाव-युक्त बना सकते हैं। इसलिए जहाँ तक हो सके ज्यादा तनाव न लें व क्रोध करने से बचें। मेष के लिए 2017 का राशिफल कहता है कि खान-पान का ध्यान रखने की ज़रूरत है। 
सुझाव-
1.आपके लिए शनि, हनुमान व शिवजी की आराधना करना विशेष लाभकारी रहेगा।
2.मंगल व शनिवार के दिन हनुमान जी को गुड़-चने का भोग लगाएँ व उनकी चालीसा तथा आरती पढ़ें।
3.गरीब लोगों की मदद करें।
4.सूर्य को नियमित जल दें।
5.शनिवार को सुन्दरकाण्ड का पाठ करें।
  Raashi ke Tips


Wednesday 16 November 2016

किचन मे छिपी आपकी सफलता 

हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि हम कड़ी मेहनत भी करते है, फिर भी हमें असफलता ही प्राप्त होती है। जिस काम में हाथ लगाते है बनते-बनते वह काम बिगड़ जाता है। जिसके लिए आप हर वो उपाय करते है। जिससे आपको सफलता प्राप्त हो जाए।
अगर आप चाहते है कि आपको सही तरीके से सफलता मिले तो इसके लिए आपके किचन में कुछ ऐसी चीजें है। जिनका इस्तेमाल कर आप आसानी से सफलता पा सकते है।
1.कपूर
हिंदू धर्म में पूजा के समय इसका इस्तेमाल करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसके धुएं से घर का वातावरण भी ठीक होता है। साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। इसके इस्तेमाल करने के लिए कपूर किसी चीज में डालकर इसके धुएं को अपने पूरे घर में दिखाएं। याद रखें कोई भी कोना न छोड़े।
2.नमक
कई ऐसी संस्कृति है जिसमें नमक को सौभाग्य के रुप में माना जाता है। अगर आप चाहते है कि आपका भी दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाएं तो इसके लिए चुटकी भर नमक को लेकर अपने बाएं कंधे के ऊपर से फेंक दे। इसके अलावा आप चाहे तो नहाने वाले पानी में नमक डालकर स्नान करें। इससे भी आपको फायदा मिलेगा।
3.खुशबूदारअगरबत्ती
 
अगर आप चाहते है कि आपके घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाएं तो इसके लिए अपने घर में खुशबूदार अगरबत्ती का इस्तेमाल करें। इससे आपके घर से दरिद्रता सारी (नकारात्मक ऊर्जा)चली जाएगी। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि जब भी अगर बत्ती जलाएं तब वह विषम संख्या में हो।
4.चावल-  किचन मे रखे चावल भी धन प्राप्ति का एक स्रोत है एक मुठ्ठी चावल ले और उसे 7 बार साफ पानी से धोंये और भोलेनाथ को चढ़ाये इससे अचल लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
5.राई- गुरुवार को राई का दान करने से पूरा दिन शुभ रहता है। इसके अलावा नमक, राई, राल, लहसुन, प्याज के सूखे छिलके व सूखी मिर्च अंगारे पर डालकर उस आग को रोगी के ऊपर सात बार घुमाने से बुरी नजर का दोष मिटता है।
6.काली मिर्च- यदि आप किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए जा रहे हैं तो घर से बाहर निकलने से पहले मुख्य दरवाजे पर काली मिर्च रखें और उसी काली मिर्च पर पैर रखकर घर से बाहर अपने कदम बढ़ाएं। आप जिस काम के लिए जा रहे हैं उसमें सफलता मिलेगी।
तो य़े थी वो 6 चीजें जो आपकी किचन मे रह कर आपकी सफलता को खुद मे छिपाये रखती है। आप इन टोटकों का प्रयोग करे और सफलता को प्राप्त करे।
 Raashi ke Tips



 कैसे जाने की घर मे है वास्तुदोष

हम जिस स्थान पर रहते हैं, उसे वास्तु कहते हैं। इसलिए जिस जगह रहते हैं, उस मकान में कौन-सा दोष है, जिसके कारण हम दुख-तकलीफ उठाते हैं, इसे स्वयं नहीं जान सकते। हमें यह भी पता नहीं रहता कि उस घर में नकारात्मक ऊर्जा है या सकारात्मक। 
अनेक बार घर मे या दुकान मे वास्तु दोष के कारण अनेक प्रकार की परेशानियाँ उत्पन हो जाती है जिसका हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता। यदि आपके जीवन मे केवल परेशनिया ही परेशानिया है की भी काम बनता नही है तो हो सकता है कि आपके घर मे वास्तु दोष हो। आज मै आपको बताऊंगी कुछ संकेत जो आपको बताते है कि आपके घर मे वास्तुदोष है।
1संकेत-मकान में रहने वाले लोगो का बार बार बीमार पड़ना।
2 संकेत-मकान में झगडे ज्यादा होना।
3संकेत-लाभ से ज्यादा व्यय लगा रहना। 
4संकेत-ज्यादातर लोगो की मानसिक स्थिति बार बार बिगड़ना।
5.सकेत-मकान में ऊळ्ळूओ का दिखना। 
6.सकेत-मकान में भय सा लगना।
7संकेत-अकेले या रात में मकान में अजीब सी आवाजें आना। 
8संकेत-चलता काम रूक जाना
9संकेत-मकान में आत्माओं का दिखना।
10.संकेत-गृह क्लेश रहना
11.संकेत-खराब सपने दिखना
12.संकेत-शादी या संतान में रुकावट
13संकेत-घर में भारीपन रहना
14.संकेत-अगर यह लक्षण हैं तो समझ लीजिये की घर में वास्तु दोष हैं


                       
काले जादू से बचाव और निवारण

काला जादू दुसरो के द्वारा कि गयी एक विद्या जिसके प्रभाव से व्यक्ति की परिस्थियां नकारात्मक हो जाती है और प्रभावित व्यक्ति को सफलता नही मिलती ,चारों तरफ से तकलीफे और परेशानियां ही नजर आती है। इसके परिणाम बहुत ही खराब होते है ।आज हम आपको बतायेगे की काले जादू से कैसा बचा जा सकता है।
1.गोमूत्र - काले जादू से बचने के लिए आपको अपने घर में गोमूत्र का छिड़काव करना होगा अगर शास्त्रो में देखा जाये तो उसमे भी गोमूत्र को पवित्र माना जाता है। गोमूत्र में पर्यावरण को सुध करने की शक्ति होती है। ऐसा भी माना जाता है। की गाये में सभी देवी देवताओ का वास होता है। इससे पर्याप्त होने वाली हर चीज़ बहुत ही पवित्र होती है अगर हो सके तो थोड़ा थोड़ा गोमूत्र पिने से भी लाभ पर्याप्त होता है। 
2.हनुमान चालीसा हमे हर रोज़ हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहियें और हो सके तो हर मंगलवार को मंदिर में भी जाना चाहिए। आपने ऐसा सुना भी होगा की हनुमान से भूत प्रेत सब दूर भागते है। ऐसा करने से आप बुरी नज़रो से बच सकते है। 
3. आप दिवाली के दिन सरसो का तेल लेकर या फिर आप शुद्ध घी भी ले सकते है फिर किसी दिए में तेल डालकर उसको जलाकर उसका काजल बना ले इस काजल को लगाने से भी भूत, प्रेत और काले जादू से आप बच सकते है।
4. ब आप रात्रि भोजन कर लें तो उसके बाद किसी चांदी के बर्तन में किसी पवित्र स्थान या फिर जहाँ आपका मंदिर हो वह पर उसको जला दे। इससे भी आप काले संकटो से मुक्ति मिल जाती है।  


5. काले जादू को दूर करने का एक और तरीका आप पुष्प नक्षत्र में चिड़चिटे अथवा धतूरे का पौधा जड़सहित उखाड़ कर उसे धरती में ऐसा दबाएं कि जड़ वाला भाग ऊपर रहे और पूरा पौधा धरती में समा जाएं। इस उपाय से घर में काले  जादू का असर खत्म हो जायगा।  


6. माँ काली की आराधना करना भी काले जादू से बचने का एक अच्छा उपाए है माँ काली के नाम से आप प्रतिदिन दो अगरबत्ती सुबह और शाम को लगाये और उनसे अपने घर को बुरे प्रभाव और अपने मन की शांति के लिए प्रार्थना करें।


7.  गणेश भगवान को एक पूरी सुपारी रोज चढ़ाएं और एक कटोरी चावल दान लेकर किसी भिखारी को दान दे इससे भी आपकी भूत बाधा या आपके ऊपर काले जादू का असर खत्म हो जायेगा। 


8. अशोक वृक्ष के सात पत्ते मंदिर में रख कर पूजा करें। उनके सूखने पर नए पत्ते रखें और पुराने पत्ते पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। इसी प्रकार आप इस क्रिया को हर रोज़ नियमित रूप से करेंआपका घर भूत-प्रेत बाधा,और काले जादू से मुक्त हो जायेगा।

 तो दोस्तो ये थे काले जादू के निवारण के कुछ उपाय।
                      चमत्कारी गंगा जल

गंगा नदी अपने विशेष गुणों वाले जल के कारण मूल्यवान मानी जाती है,मान्यता है कि गंगा का जन्म भगवान विष्णु के पैरों से हुआ था और मां गंगा महादेवकी जटाओं मे निवास करती है।
इसलिये इसे बहुत ही पवित्र माना जाता है ना केवल मां गंगा ही पवित्र है बल्कि गंगा का पानी जिये आम भाषा मे गंगाजल कहा जाता है बहुत ही लाभदायक होता है पूजा-पाठ या किसी भी धार्मिक कार्य मे इसकी जरुरत पड़ती है विना इसके शुद्दिकरण नही होता है। आज मै आपको बताऊंगी गंगा जल के चमत्कारी उपयोग...
1.गंगा मे स्नान,पूजन या दर्शन करने से पापों का नाश होता है।
2.गंगा के जल मे स्नान करने से रोगो से छुटकारा मिलता है इसके पीछे कारण ये है की गंगा जल जिन जगहों से निकलता है वहा कई प्रकार की औषधी –जड़ी-बूटी पाई जाती है।
3.  गंगा पूजन से मांगलिक दोष से ग्रसित जातकों को विशेष लाभ प्राप्त होता है. विधिविधान से गंगा पूजन करना अमोघ फलदायक होता है. 
4.यदि आपके घर मे वास्तु दोष है तो सप्ताह मे एक बार पुरे घर मे गंगा जल का छिड़काव करे।
5.यदि आपको अकसर डरावने सपने आते है तो सोने से पहले अपने कमरे मे गंगा जल का छिड़काव करे ।
6. यदि कर्ज़ नहीं उतर रहा, व्यवसाय चलते चलते अचानक रुक गया है। घर से बिमारी पीछा नहीं छोड़ रही है या मन हमेशा आशंकित रहता है। घर में या ऑफिस में बिना किसी कारण के तनाव की स्थिति रहती है। घर की बरकत बिलकुल खत्म हो रही हो तो गंगा जल को प्राथमिकता दे। अपने समस्त समस्याओं का समाधान करे। किसी भी सोमवार या वृहस्पतिवार को गंगाजल किसी पीतल या चांदी के बर्तन में पूरा मुंह तक भर कर ढक्कन अच्छी तरह से बंद कर के घर उत्तर-पूर्व में कमरे के भी ईशान कोण में रख दे। एक या दो महीने में आप देखेंगे कि गंगा जल का स्तर कम हो रहा है अर्थार घट रहा है, तो उसी समय इसे फिर से भर दे। ध्यान रखे कि इस गंगाजल का किसी अन्य कार्य में प्रयोग ना करें। जब तक गंगा जल घर या भवन में रखा रहेगा तब तक घर में सुख सम्पदा का वास रहेगा। इस कारण से प्रत्येक घर में गंगाजल का इस प्रकार का पात्र बहुत उपयोगी होता है।
7. गंगाजल की धारा भगवान शिवशंकर को सर्व प्रिय है  शिवलिग पर गंगाजल चढ़ाने से या जल मे कुछ बूंदे गंगाजल की मिलाकर भगवान शिव को चढ़ाये। भोग-मोक्ष दोनों फलों की प्राप्ति होगी।
8. जो व्यक्ति लक्ष्मी की प्राप्ति की इच्छा रखता है उसे कमल, बिल्वपत्र, शतपत्र और शंख मे गंगाजल भरकर भगवान शिव को चढ़ाये।
कहा रखे गंगाजल
आप अपने घर के पूजा घर मे मे गंगा जल रख सकते है इसके सात आप थोड़ा सा गंगा जल अपने किचन मे भी रक सकते है ऐसा करने से घर मे तकककी  और सफलता बनी रहती है।
गंगा के पानी में ऐसे जीवाणु हैं जो सड़ाने वाले कीटाणुओं को पनपने नहीं देते, इसलिए पानी लंबे समय तक खराब नहीं होता। 
 Raashi ke Tips

Thursday 3 November 2016

सूर्य देव को जल देने के फल और नियम

शास्‍त्रों में भी कहा गया है क‌ि हर द‌िन सूर्य का जल देना चाह‌िए और बहुत से लोग इस न‌ियम का पालन भी करते हैं। लेक‌िन इसके भी न‌ियम हैं ज‌िन्हें जानकर सूर्य को जल दें तो जीवन के व‌िभ‌िन्न क्षेत्रों में इसका लाभ प्राप्त क‌िया जा सकता है।
पहला नियम- सूर्य को जल हमेशा स्नान करने के बाद ही दे।
दूसरा नियम- सूर्य को जल देने के न‌ियम के बारे में कहा जाता है क‌ि सूर्य को तांबे के बर्तन से जल अर्प‌ित करें।
तीसरा नियम- सूर्य को जल देने से पहले जल में चुटकी भर रोली या लाल चंदन म‌िलाएं और लाल पुष्प के साथ जल दें। चौथा नियम- सूर्य को जल देते समय 7 बार जल दें। इसके साथ गायत्री मंत्र का जप करें तो यह व‌िशेष लाभप्रद रहता है। संभव हो तो इस दौरान लाल वस्‍त्र धारण करें
पांचवा नियम-  सूर्य को जल देने का सही तरीका यह है कि जल पात्र को को ह्रदय की ऊँचाई तक ले जाकर फिर ..जल गिराना चाहिए और नेत्रों को पात्र के दोनों किनारों पर बनने वाले सूर्य के प्रतिबिम्ब पर स्थिर रखना चाहिए
छठा नियम--सूर्य को जल देते समय पानी की जो धारा जमीन पर गिर रही है, उस धारा से सूर्य को देखना चाहिए।
जल देने के बाद जमीन पर गिरे पानी से चरणामृत का पान करें तथा अपने मस्तक पर लगाएं। साथ ही आप सूर्यदेव को अपनी मनोकामना बताएं तथा उनसे इच्छापूर्ति का वरदान देने की प्रार्थना करें, कुछ ही समय में आपकी इच्छा अवश्य पूर्ण होगी
इस नियमो के अनुसार ही सूर्य देवता को जल चढ़ाना चाहिये ऐसा करने से जहा एक और सूर्य़ देवता प्रसन्न होते है वही दुसरी और कुछ शारिरक लाभ भी होते है।
1.इस तरह जल अर्पित करने से  नेत्र ज्योति बढ़ती है, साथ ही पानी के बीच से होकर ने वाली किरणें जब शरीर पर पड़ती है तो हमारे शरीर को विटामिन डी मिलता है। जो कि हमारे शरीर की हड्डियों के लिये बहुत जरुरी होता है।
2. सूर्य को अघ्र्य देने के पीछे एक और स्वास्थ्य यह है कि जब हम सुबह जल्दी उठकर सूर्य को जल चढ़ाते हैं तो इससे सीधे-सीधे हमारे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। सुबह की ताजी हवा और सूर्य की पहली किरणों हमपर पड़ती हैं। इससे हमारे चेहरे पर तेज दिखाई देता है।
न‌ियम‌ित सूर्य को जल देने से आत्म शुद्ध‌ि और आत्मबल प्राप्त होता है। सूर्य को जल देने से आरोग्य लाभ म‌िलता है। सूर्य को न‌ियम‌ित जल देने से सूर्य का प्रभाव शरीर में बढ़ता है और यह आपको उर्जावान बनाता है। कार्यक्षेत्र में इसका आपको लाभ म‌िलता है।
ज‌िनकी नौकरी में परेशानी चल रही हो वह न‌ियम‌ित सूर्य को जल देना शुरु करें तो उच्चाध‌िकारी से सहयोग म‌िलता है और मुश्क‌िलें दूर होती हैं।

 Raashi Ke Tips

Wednesday 2 November 2016

शंख रखने और बजाने के फायदे / शंख बनाये आपको धनवान/ शंख करे हर चितां को दुर

सनातन धर्म की कई ऐसी बातें हैं, जो न केवल आध्यात्मिक रूप से, बल्कि कई दूसरे तरह से भी फायदेमंद हैं उन्ही मे से एक है शंख बजाना.. या घर मे शंख रखना ।
शंख रखने, बजाने व इसके जल का उचित इस्तेमाल करने से कई तरह के लाभ होते हैं। कई फायदे तो सीधे तौर पर सेहत से जुड़े हैं। आज मै आपको बताऊंगी कि पूजा में शंख बजाने और इसके इस्तेमाल से क्या-क्या फायदे होते हैं.
जो बाये हाथ से पकड़ा जाये,जिसका उदर बायीं और खुलता हो तोवह वामवृत्ति शंख कहलाता है। दक्षिणावर्ती शंख का हिंदु पूजा पद्ती मे महत्वपुर्ण स्थान है दक्षिणावर्ती शंख दंवी लक्ष्मी के स्वरुप को दर्शाता है आप इसे अपने घर मे रख सकते है।
1. ऐसी मान्यता है कि जिस घर में शंख होता है, वहां लक्ष्मी का वास होता है।लक्ष्मी की तरह शंख भी सागर से ही उत्पन्न हुआ है. शंख की गिनती समुद्र मंथन से निकले चौदह रत्नों में होती है.।
2. शंख को इसलिए भी शुभ माना गया है, क्योंकि माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु, दोनों ही अपने हाथों में इसे धारण करते हैं।
3. पूजा-पाठ में शंख बजाने से वातावरण पवित्र होता है. जहां तक इसकी आवाज जाती है, इसे सुनकर लोगों के मन में सकारात्मक विचार पैदा होते हैं. अच्छे विचारों का फल भी स्वाभाविक रूप से बेहतर ही होता है
.4. शंख के जल से शिव लक्ष्मी आदि का अभि‍षेक करने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है.
‍5.  शंख में जल रखने और इसे छिड़कने से वातावरण शुद्ध होता है.
6. शंख की आवाज लोगों को पूजा-अर्चना के लिए प्रेरित करती है. ऐसी मान्यता है कि शंख की पूजा से कामनाएं पूरी होती हैं. इससे दुष्ट आत्माएं पास नहीं फटकती हैं.
7. वैज्ञानिकों का मानना है कि शंख की आवाज से वातावरण में मौजूद कई तरह के जीवाणुओं-कीटाणुओं का नाश हो जाता है.. शंख में गाय का दूध रखकर इसका छिड़काव घर में किया जाए तो इससे भी सकारात्मक उर्जा का संचार होता है।
8. वास्तुशास्त्र के मुताबिक भी शंख में ऐसे कई गुण होते हैं, जिससे घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है. शंख की आवाज से 'सोई हुई भूमि' जाग्रत होकर शुभ फल देती है.
 9. शंख बजाने से फेफड़े का व्यायाम होता है. पुराणों के जिक्र मिलता है कि अगर श्वास का रोगी नियमि‍त तौर पर शंख बजाए, तो वह बीमारी से मुक्त हो सकता है.
10. शंख में रखे पानी का सेवन करने से हड्डियां मजबूत होती हैं. यह दांतों के लिए भी लाभदायक है. शंख में कैल्श‍ियम, फास्फोरस व गंधक के गुण होने की वजह से यह फायदेमंद है.
किस दिन लाये घर
शंख किसी भी दिन घर में लाकर पूजा स्थल में रखा जा सकता है। लेकिन शुभ मुहूर्त विशेष तौर पर होली, रामनवमी, जन्माष्टमी, दुर्गा पूजा, दीपावली के दिन अथवा रवि पुष्य योग या गुरू पुष्य योग में इसे पूजा स्थल में रखकर इसकी धूप-दीप से पूजा की जाए घर में वास्तु दोष का प्रभाव कम होता है।
शंख मुख्य रुप से तीन प्रकार को होता है-दक्षिणावृत्ति शंख,मध्यावृत्ति शंख, और वामावृत्ति शंख।जो दाहिने हाथ जाता है, जिस शंख का उदर दक्षिण दिशा की ओर हो वह दक्षिणावृत्ति शंख होता है।जिस शंख का मुंह बीच मे खुलता है , वह मध्यावृत्ति शंख होता है।
Raashi ke Tips