Wednesday, 16 November 2016

किचन मे छिपी आपकी सफलता 

हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि हम कड़ी मेहनत भी करते है, फिर भी हमें असफलता ही प्राप्त होती है। जिस काम में हाथ लगाते है बनते-बनते वह काम बिगड़ जाता है। जिसके लिए आप हर वो उपाय करते है। जिससे आपको सफलता प्राप्त हो जाए।
अगर आप चाहते है कि आपको सही तरीके से सफलता मिले तो इसके लिए आपके किचन में कुछ ऐसी चीजें है। जिनका इस्तेमाल कर आप आसानी से सफलता पा सकते है।
1.कपूर
हिंदू धर्म में पूजा के समय इसका इस्तेमाल करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसके धुएं से घर का वातावरण भी ठीक होता है। साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। इसके इस्तेमाल करने के लिए कपूर किसी चीज में डालकर इसके धुएं को अपने पूरे घर में दिखाएं। याद रखें कोई भी कोना न छोड़े।
2.नमक
कई ऐसी संस्कृति है जिसमें नमक को सौभाग्य के रुप में माना जाता है। अगर आप चाहते है कि आपका भी दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाएं तो इसके लिए चुटकी भर नमक को लेकर अपने बाएं कंधे के ऊपर से फेंक दे। इसके अलावा आप चाहे तो नहाने वाले पानी में नमक डालकर स्नान करें। इससे भी आपको फायदा मिलेगा।
3.खुशबूदारअगरबत्ती
 
अगर आप चाहते है कि आपके घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाएं तो इसके लिए अपने घर में खुशबूदार अगरबत्ती का इस्तेमाल करें। इससे आपके घर से दरिद्रता सारी (नकारात्मक ऊर्जा)चली जाएगी। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि जब भी अगर बत्ती जलाएं तब वह विषम संख्या में हो।
4.चावल-  किचन मे रखे चावल भी धन प्राप्ति का एक स्रोत है एक मुठ्ठी चावल ले और उसे 7 बार साफ पानी से धोंये और भोलेनाथ को चढ़ाये इससे अचल लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
5.राई- गुरुवार को राई का दान करने से पूरा दिन शुभ रहता है। इसके अलावा नमक, राई, राल, लहसुन, प्याज के सूखे छिलके व सूखी मिर्च अंगारे पर डालकर उस आग को रोगी के ऊपर सात बार घुमाने से बुरी नजर का दोष मिटता है।
6.काली मिर्च- यदि आप किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए जा रहे हैं तो घर से बाहर निकलने से पहले मुख्य दरवाजे पर काली मिर्च रखें और उसी काली मिर्च पर पैर रखकर घर से बाहर अपने कदम बढ़ाएं। आप जिस काम के लिए जा रहे हैं उसमें सफलता मिलेगी।
तो य़े थी वो 6 चीजें जो आपकी किचन मे रह कर आपकी सफलता को खुद मे छिपाये रखती है। आप इन टोटकों का प्रयोग करे और सफलता को प्राप्त करे।
 Raashi ke Tips



No comments:

Post a Comment