Thursday, 24 November 2016

                             वृषभ राशि 2017

नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है आशा है सभी स्वस्थ होगे कुशल होगे... दोस्तो नया साल आने वाला है और सब लोग बहुत सें संकल्प लेकर साल की शुरुआत करते .. और चाहते है कि उनका आने वाला साल मंगलमय बीते.. आज मै आपको बताऊंगी कैसा रहेगा आपका साल... सबसे पहले बात करेगे
2017 आप को अच्छी –खासी मेहनत करायेगा। रुके हुये सभी काम प्रगति की ओर बढ़ेगे पर समय लगेगा। कुछ काम जल्द पुरे होगे तो कुछ काम धीमी किंतु निश्चित गति से आगे बढ़ेंगे।आप मानसिक तौर पर मजबूत बनें। वृषभ का 2017 राशिफल संकेत कर रहा है कि नौकरी या व्यावसायिक कार्यों के चलते आपको निवास स्थान से दूर जाना पड़ सकता है।
व्यापार वृद्धि के लिए नयी सोच पैदा करें या किसी नयी योजना के बार में विचार करें। बड़े स्तर की योजनाओं में सोच समझकर ही निवेश करें। अप्रैल माह से आपके लिए आय के नए स्रोत बनेंगे। लगातार प्रयास और दृढ़ निश्चय के साथ डटे रहने से ही आप सफलता को प्राप्त कर सकेंगे।
व्यापार का विस्तार करने से पहले जोख़िम होने की संभावनाओं को ध्यान में अवश्य रखें। धैर्य से काम लें और जो कुछ हो रहा है उसे होने दें। साल के मध्य से आपके बिगड़े हुए कार्यों के फिर से बनने का योग है।
लव रिलेशन --ये साल प्रेम संबधो के लिये अच्छा साल है  इस राशि के जातको को समय प्यार के लिये अनुकूल रहेगा पर नजर को जरा संभाले। किसी विपरीत के प्रति आपाक रुझान बढेगा।एक से अधिक प्रेम संबंध भी स्थापित हो सकते हैं। आप अपने साथी की भावनाओं के प्रति अधिक संवेदनशील रहेंगे। ग्रहों की मानें तो कुछ नए लोग आपसे मित्रता करने के लिए उत्सुक रहेंगे। नए प्रेम संबंधों के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा। संभावना है की इस समय कोई आपके आगे अपना प्रेम प्रस्ताव रख दे।
सेहत-आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा परन्तु पेट के रोगों के प्रति लापरवाही ना बरतें। गैस, बदहजमी से जुड़ी समस्याएँ परेशान कर सकती है इसलिए खान-पान के मामले में सतर्कता बरतें। 2017 में सितारों की चाल बतलाती है कि एलर्जी की समस्या से ग्रस्त होने की संभावना है; अतः सावधानी अपेक्षित है। नियमित व्यायाम और अच्छी नींद लें ऐसा करने से आप बीमार होने से बचे रहेंगे। आपको प्रतिदिन 6 घंटे की नींद पूरी लेनी चाहिए इससे आप बुरे स्वास्थ्य से दूर रहेंगे। सुबह की सैर भी आपके लिए लाभदायक रहेगी।
सुझाव—
1.शुक्रवार के दिन धार्मिक स्थान पर खीर बांटे।
2.साधु, सन्यासियों एवं गरीब बच्चों को भोजन कराएँ।
3.छोटी कन्याओं में शुक्रवार को सफेद मिठाई बाटें।
4.सफेद वस्त्रों, इत्र, सफेद चंदन व सुगन्धित पदार्थों का अधिकाधिक प्रयोग करे।
5.लक्ष्मी जी की चालीसा व आरती नियमित पढ़े।

  Raashi ke Tips

No comments:

Post a Comment