Thursday, 3 November 2016

सूर्य देव को जल देने के फल और नियम

शास्‍त्रों में भी कहा गया है क‌ि हर द‌िन सूर्य का जल देना चाह‌िए और बहुत से लोग इस न‌ियम का पालन भी करते हैं। लेक‌िन इसके भी न‌ियम हैं ज‌िन्हें जानकर सूर्य को जल दें तो जीवन के व‌िभ‌िन्न क्षेत्रों में इसका लाभ प्राप्त क‌िया जा सकता है।
पहला नियम- सूर्य को जल हमेशा स्नान करने के बाद ही दे।
दूसरा नियम- सूर्य को जल देने के न‌ियम के बारे में कहा जाता है क‌ि सूर्य को तांबे के बर्तन से जल अर्प‌ित करें।
तीसरा नियम- सूर्य को जल देने से पहले जल में चुटकी भर रोली या लाल चंदन म‌िलाएं और लाल पुष्प के साथ जल दें। चौथा नियम- सूर्य को जल देते समय 7 बार जल दें। इसके साथ गायत्री मंत्र का जप करें तो यह व‌िशेष लाभप्रद रहता है। संभव हो तो इस दौरान लाल वस्‍त्र धारण करें
पांचवा नियम-  सूर्य को जल देने का सही तरीका यह है कि जल पात्र को को ह्रदय की ऊँचाई तक ले जाकर फिर ..जल गिराना चाहिए और नेत्रों को पात्र के दोनों किनारों पर बनने वाले सूर्य के प्रतिबिम्ब पर स्थिर रखना चाहिए
छठा नियम--सूर्य को जल देते समय पानी की जो धारा जमीन पर गिर रही है, उस धारा से सूर्य को देखना चाहिए।
जल देने के बाद जमीन पर गिरे पानी से चरणामृत का पान करें तथा अपने मस्तक पर लगाएं। साथ ही आप सूर्यदेव को अपनी मनोकामना बताएं तथा उनसे इच्छापूर्ति का वरदान देने की प्रार्थना करें, कुछ ही समय में आपकी इच्छा अवश्य पूर्ण होगी
इस नियमो के अनुसार ही सूर्य देवता को जल चढ़ाना चाहिये ऐसा करने से जहा एक और सूर्य़ देवता प्रसन्न होते है वही दुसरी और कुछ शारिरक लाभ भी होते है।
1.इस तरह जल अर्पित करने से  नेत्र ज्योति बढ़ती है, साथ ही पानी के बीच से होकर ने वाली किरणें जब शरीर पर पड़ती है तो हमारे शरीर को विटामिन डी मिलता है। जो कि हमारे शरीर की हड्डियों के लिये बहुत जरुरी होता है।
2. सूर्य को अघ्र्य देने के पीछे एक और स्वास्थ्य यह है कि जब हम सुबह जल्दी उठकर सूर्य को जल चढ़ाते हैं तो इससे सीधे-सीधे हमारे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। सुबह की ताजी हवा और सूर्य की पहली किरणों हमपर पड़ती हैं। इससे हमारे चेहरे पर तेज दिखाई देता है।
न‌ियम‌ित सूर्य को जल देने से आत्म शुद्ध‌ि और आत्मबल प्राप्त होता है। सूर्य को जल देने से आरोग्य लाभ म‌िलता है। सूर्य को न‌ियम‌ित जल देने से सूर्य का प्रभाव शरीर में बढ़ता है और यह आपको उर्जावान बनाता है। कार्यक्षेत्र में इसका आपको लाभ म‌िलता है।
ज‌िनकी नौकरी में परेशानी चल रही हो वह न‌ियम‌ित सूर्य को जल देना शुरु करें तो उच्चाध‌िकारी से सहयोग म‌िलता है और मुश्क‌िलें दूर होती हैं।

 Raashi Ke Tips

No comments:

Post a Comment