चमत्कारी गंगा
जल
गंगा
नदी अपने विशेष गुणों वाले जल के कारण मूल्यवान मानी जाती है,मान्यता है कि गंगा
का जन्म भगवान विष्णु के पैरों से हुआ था और मां गंगा महादेवकी जटाओं मे निवास
करती है।
इसलिये
इसे बहुत ही पवित्र माना जाता है ना केवल मां गंगा ही पवित्र है बल्कि गंगा का
पानी जिये आम भाषा मे गंगाजल कहा जाता है बहुत ही लाभदायक होता है पूजा-पाठ या
किसी भी धार्मिक कार्य मे इसकी जरुरत पड़ती है विना इसके शुद्दिकरण नही होता है।
आज मै आपको बताऊंगी गंगा जल के चमत्कारी उपयोग...
1.गंगा मे स्नान,पूजन या दर्शन करने से पापों का नाश
होता है।
2.गंगा के जल मे
स्नान करने से रोगो से छुटकारा मिलता है इसके पीछे कारण ये है की गंगा जल जिन
जगहों से निकलता है वहा कई प्रकार की औषधी –जड़ी-बूटी पाई जाती है।
3. गंगा पूजन से मांगलिक
दोष से ग्रसित जातकों को विशेष लाभ प्राप्त होता है. विधिविधान से गंगा पूजन करना
अमोघ फलदायक होता है.
4.यदि आपके घर
मे वास्तु दोष है तो सप्ताह मे एक बार पुरे घर मे गंगा जल का छिड़काव करे।
5.यदि आपको अकसर
डरावने सपने आते है तो सोने से पहले अपने कमरे मे गंगा जल का छिड़काव करे ।
6. यदि कर्ज़ नहीं उतर रहा, व्यवसाय चलते
चलते अचानक रुक गया है। घर से बिमारी पीछा नहीं छोड़ रही है या मन हमेशा आशंकित
रहता है। घर में या ऑफिस में बिना किसी कारण के तनाव की स्थिति रहती है। घर की
बरकत बिलकुल खत्म हो रही हो तो गंगा जल को प्राथमिकता दे। अपने समस्त समस्याओं का
समाधान करे। किसी भी सोमवार या वृहस्पतिवार को गंगाजल किसी पीतल या चांदी के बर्तन
में पूरा मुंह तक भर कर ढक्कन अच्छी तरह से बंद कर के घर उत्तर-पूर्व में कमरे के
भी ईशान कोण में रख दे। एक या दो महीने में आप देखेंगे कि गंगा जल का स्तर कम हो
रहा है अर्थार घट रहा है, तो उसी समय इसे फिर से भर दे। ध्यान
रखे कि इस गंगाजल का किसी अन्य कार्य में प्रयोग ना करें। जब तक गंगा जल घर या भवन
में रखा रहेगा तब तक घर में सुख सम्पदा का वास रहेगा। इस कारण से प्रत्येक घर में
गंगाजल का इस प्रकार का पात्र बहुत उपयोगी होता है।
7. गंगाजल
की धारा भगवान शिवशंकर को सर्व प्रिय है
शिवलिग पर गंगाजल चढ़ाने से या जल मे कुछ बूंदे गंगाजल की मिलाकर भगवान शिव
को चढ़ाये। भोग-मोक्ष दोनों फलों की प्राप्ति होगी।
8. जो व्यक्ति लक्ष्मी की प्राप्ति की इच्छा रखता है उसे कमल, बिल्वपत्र, शतपत्र और शंख मे गंगाजल भरकर
भगवान शिव को चढ़ाये।
कहा रखे गंगाजल
आप अपने घर के पूजा घर मे मे गंगा जल रख सकते है इसके सात आप
थोड़ा सा गंगा जल अपने किचन मे भी रक सकते है ऐसा करने से घर मे तकककी और सफलता बनी रहती है।
गंगा के पानी में ऐसे जीवाणु हैं जो सड़ाने
वाले कीटाणुओं को पनपने नहीं देते, इसलिए पानी
लंबे समय तक खराब नहीं होता।
Raashi ke Tips
No comments:
Post a Comment