कैसे जाने की घर मे है
वास्तुदोष
हम जिस स्थान पर
रहते हैं, उसे वास्तु कहते हैं। इसलिए जिस जगह रहते हैं, उस मकान में कौन-सा दोष है, जिसके कारण हम दुख-तकलीफ उठाते हैं, इसे स्वयं नहीं जान सकते। हमें यह भी पता नहीं रहता
कि उस घर में नकारात्मक ऊर्जा है या सकारात्मक।
अनेक बार घर मे या दुकान मे
वास्तु दोष के कारण अनेक प्रकार की परेशानियाँ उत्पन हो जाती है जिसका हमारे जीवन पर गहरा
प्रभाव पड़ता। यदि आपके जीवन मे केवल परेशनिया ही
परेशानिया है की भी काम बनता नही है तो हो सकता है कि आपके घर मे वास्तु दोष हो।
आज मै आपको बताऊंगी कुछ संकेत जो आपको बताते है कि आपके घर मे वास्तुदोष है।
1संकेत-मकान में रहने वाले लोगो का बार
बार बीमार पड़ना।
2 संकेत-मकान में झगडे ज्यादा होना।
3संकेत-लाभ से ज्यादा व्यय लगा
रहना।
4संकेत-ज्यादातर
लोगो की मानसिक स्थिति बार बार बिगड़ना।
5.सकेत-मकान में ऊळ्ळूओ का दिखना।
6.सकेत-मकान
में भय सा लगना।
7संकेत-अकेले या रात में मकान में
अजीब सी आवाजें आना।
8संकेत-चलता काम रूक जाना
9संकेत-मकान में आत्माओं का
दिखना।
10.संकेत-गृह
क्लेश रहना
11.संकेत-खराब सपने दिखना
12.संकेत-शादी
या संतान में रुकावट
13संकेत-घर में भारीपन रहना
14.संकेत-अगर यह लक्षण हैं तो समझ
लीजिये की घर में वास्तु दोष हैं
No comments:
Post a Comment