Thursday, 24 November 2016

मेष राशि 2017

नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है आशा है सभी स्वस्थ होगे कुशल होगे... दोस्तो नया साल आने वाला है और सब लोग बहुत सें संकल्प लेकर साल की शुरुआत करते .. और चाहते है कि उनका आने वाला साल मंगलमय बीते.. आज मै आपको बताऊंगी कैसा रहेगा आपका साल... सबसे पहले बात करेगे मेष राशि
साल की शुरुआत थोड़ी सी सामान्य रहेगी पर ,समय के साथ साथ ये बढ़ेती रहेगी। अपने काम के क्षेत्र मे चाहे वो दुकान हो आफिस हो काम का बोझ आप बढ़ेगा, ये साल काम को लिकर आपको थोड़ी सी चिंता जरुर देगा। कार्य-स्थल में अपने काम को लेकर आप असमंजस की स्थिति महसूस कर सकते हैं वैसे मानसिक और शारीरिक रूप से आप काफी ऊर्जावान रहेंगे।
नौकरी या व्यवसाय में आप काफी व्यस्त रहेंगे व आपका यह कड़ा परिश्रम ही आपकी सफलता में सहायक होगा। जहाँ तक हो सके अपने कार्यक्षेत्र की जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करने करने की कोशिश करें। क्योंकि आपकी यह मेहनत साल के दूसरे भाग में अवश्य रंग लाने वाली है। 
वेतन वृद्धि या प्रमोशन से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है काम-धंधे को लेकर आप अचानक यात्रा कर सकते हैं। इन यात्राओं से आपको फ़ायदा मिलने के योग हैं। साल के दूसरे भाग में नौकरी व व्यवसाय में सफलता पाने के विशेष योग बन रहे हैं। जून माह के बाद से आपको आय के नए स्रोत मिल सकते हैं। साथ ही अगर आप कारोबारी हैं, तो कोई नया व्यवसाय शुरू करने के भी अवसर मिलेंगे।
लव रिलेशन
ये साल मेष राशि वालो के लिये अच्छा साबित होगा मेष राशि के जातकों के लिए वर्ष 2017 प्रेम संबंधों के लिए अच्छा साबित होगा। जो लोग अभी तक अकेले है यानि की अभी तक सिंगल है और अपने लिये एक अच्छा पार्टनर तलाश रहे तो इस साल, उनकी तलाश पूरी होने की सम्भावना हैं।
जो लोग प्रेम संबंधों में हैं उन्हें किसी भी प्रकार की बहसबाज़ी से बचना उत्तम रहेगा। कोई भावनात्मक पहलू आपके रिश्तों में परेशानियाँ खड़ी कर सकता है। बेरुखी को त्यागें और अपने पार्टनर को कोई उपहार खरीदकर दें। जिससे आपके रिश्तें और मजबूत हो सकें।
अगर प्रेम विवाह करने की सोच रहें हैं, तो समय उत्तम है। अविवाहित लोगों के लिए अच्छे रिश्ते आने व विवाह होने की संभावना है। इस वर्ष के अंत तक आपके एक सच्चे और अच्छे साथी को पाने की तलाश खत्म हो सकती है। और जो लोग मैरिड है इनके संबधो को मजबूत करने के लिये ये साल काफी उत्तम है।
सेहत
सेहत आप शारीरिक श्रम की बजाय मानसिक श्रम अधिक करेंगे। हर बात पर क्रोध करने से आप अपने आसपास के वातावरण को तनाव-युक्त बना सकते हैं। इसलिए जहाँ तक हो सके ज्यादा तनाव न लें व क्रोध करने से बचें। मेष के लिए 2017 का राशिफल कहता है कि खान-पान का ध्यान रखने की ज़रूरत है। 
सुझाव-
1.आपके लिए शनि, हनुमान व शिवजी की आराधना करना विशेष लाभकारी रहेगा।
2.मंगल व शनिवार के दिन हनुमान जी को गुड़-चने का भोग लगाएँ व उनकी चालीसा तथा आरती पढ़ें।
3.गरीब लोगों की मदद करें।
4.सूर्य को नियमित जल दें।
5.शनिवार को सुन्दरकाण्ड का पाठ करें।
  Raashi ke Tips


No comments:

Post a Comment