क्या आपका बर्थ डे
फरवरी में है
Which month Baby Are You?
अगर आप का बर्थ डे
यानि आपका जन्मदिन जनवरी मे तो मै आपको बताऊंगी कि किस प्रकृति के
है आप.. तो दोस्तो आप को बता दुं कि फरवरी month मे जन्मे लोग बेहद भावुक और दिल के साफ होते है। भाग्य का चमकीला सितारा हमेशा आपके साथ
चलता है। जानते है आपके बाकी गुण..
आपका पहला गुण- -आपमें गजब की आकर्षण शक्ति है। आपमें दो और अदभुत शक्तियाँ
हैं एक अन्तर्बोध क्षमता यानी इंट्यूशन पावर और दूसरी ग्रहण करने की क्षमता। जिसे
अंगरेजी में ग्रॉस्पिंग पावर कहा जाता है। आपमें एक अजब तरह की विचित्रता भी पाई
जाती है। आप बहुत छोटी-छोटी बातों को दिल से लगा लेते हैं। हर
बात के तीन-चार अर्थ निकाल लेते हैं यही वजह है कि आप बेहद धीमी गति से प्रगति
करते हैं। आपकी ईमानदारी और स्पष्ट व्यवहार की दुनिया तारीफ करती है। आप हमेशा
दूसरों मदद के लिए तत्पर रहतेहैं।
आपका दुसरा गुण- जब खुश होते हैं तो खूब खुश होते हैं इतने कि खुशी आपसे संभाले नहीं संभलती और जब दुखी होते हैं तो खूब दुखी। अपने दिल की बात सबसे कह देंगे मगर जिससे कहना है उससे कभी खुलकर कह नहीं पाते हैं। आपको अपने साथी से अक्सर एक ही शिकायत रहती है कि प्यार में आप जिस गहराई को चाहते हैं उसमें उतनी वह मिल नहीं पाती है।
आपका तीसरा गुण- आप अपने आस-पास एक घेरा बना कर चलते है ताकि वे लोग जिन्हे आप पंसद नही करते वे आपके भीतर की गहराई को ना देख सके। बातचीत मे काफी स्टांग है अपनी बात को रखना आपको बखुबी आता है लेकिन फिर भी सामने वाले करे आगे मात खा जाते है। आपको समझ पाना कही कही बहुत मुश्किल हो जाता है आप कई बार अपने नेचर से अलग बिहेव करते है।
आपका दुसरा गुण- जब खुश होते हैं तो खूब खुश होते हैं इतने कि खुशी आपसे संभाले नहीं संभलती और जब दुखी होते हैं तो खूब दुखी। अपने दिल की बात सबसे कह देंगे मगर जिससे कहना है उससे कभी खुलकर कह नहीं पाते हैं। आपको अपने साथी से अक्सर एक ही शिकायत रहती है कि प्यार में आप जिस गहराई को चाहते हैं उसमें उतनी वह मिल नहीं पाती है।
आपका तीसरा गुण- आप अपने आस-पास एक घेरा बना कर चलते है ताकि वे लोग जिन्हे आप पंसद नही करते वे आपके भीतर की गहराई को ना देख सके। बातचीत मे काफी स्टांग है अपनी बात को रखना आपको बखुबी आता है लेकिन फिर भी सामने वाले करे आगे मात खा जाते है। आपको समझ पाना कही कही बहुत मुश्किल हो जाता है आप कई बार अपने नेचर से अलग बिहेव करते है।
आपका चौथा गुण- बात करके दोस्तो की तो या तो आपके दोस्त होगे नही और यदि होते है तो दोस्तों
की संख्या ढेर सारी होती है। हर उम्र के, हर वर्ग के दोस्त आपके ग्रुप में मिल जाएँगे मगर उनसे
कितनी पटरी बैठेगी इस पर कुछ भी कहना बेकार है। कभी भी किसी से भी रूठ जाते हैं।
इस यूँ समझें कि मन से सरल, स्वभाव से कठिन आपकी सिंपल डेफिनेशन है।
आपका पांचवा गुण –बचत करना आपको आता ही नहीं है। फरवरी वाले कुछ 'वीर' तो इतने मासूम होते हैं कि थोड़ी-सी भी बचत करेंगे तो सारी दुनिया में हल्ला मचा देंगे। आप भाग्य से ज्यादा कर्म से आगे बढ़ते हैं। आपका स्वभाव रोमांटिक तो होना ही है आखिर 'वेलेंटाइन डे' वाले माह में जो जन्मे हैं। लेकिन मजाल है कि अपनी मर्यादा और इज्जत पर आँच भी आने पाए। आपका प्यार बेहद गहरा और पवित्र होता है। छल-कपट से कोसों दूर।
आपका छठा गुण- बाहरी ब्यूटी आपको उतनी आकर्षित नहीं करती जितना कोई मासूम सीधा-सच्चा दिल। प्यार में छिछोरापन आपको कतई बर्दाश्त नहीं। आप अक्सर प्यार में दोस्ती और दोस्ती में प्यार तलाशते नजर आते हैं। और इसी कन्फ्यूजन में दोनों को पहचान नहीं पाते हैं। माना कि आपका इंट्यूशन पावर गजब का है मगर बस यहीं आपका इंट्यूशन और कम्युनिकेशन फेल हो जाता है।
आपका अवगुण-भावुकता आपके करियर की रूकावट है। इस पर विजय हासिल करना बहुत जरूरी है। अक्सर बैठे-बैठाए धोखा खा जाते हैं क्योंकि हर किसी पर विश्वास कर लेना आपकी कमजोरी है। दुनिया में दोनों हाथों से लूटाने के लिए आप पैदा हुए हैं। और इस चक्कर मे अक्सर आपकी थाली खाली रहती है।
आपका पांचवा गुण –बचत करना आपको आता ही नहीं है। फरवरी वाले कुछ 'वीर' तो इतने मासूम होते हैं कि थोड़ी-सी भी बचत करेंगे तो सारी दुनिया में हल्ला मचा देंगे। आप भाग्य से ज्यादा कर्म से आगे बढ़ते हैं। आपका स्वभाव रोमांटिक तो होना ही है आखिर 'वेलेंटाइन डे' वाले माह में जो जन्मे हैं। लेकिन मजाल है कि अपनी मर्यादा और इज्जत पर आँच भी आने पाए। आपका प्यार बेहद गहरा और पवित्र होता है। छल-कपट से कोसों दूर।
आपका छठा गुण- बाहरी ब्यूटी आपको उतनी आकर्षित नहीं करती जितना कोई मासूम सीधा-सच्चा दिल। प्यार में छिछोरापन आपको कतई बर्दाश्त नहीं। आप अक्सर प्यार में दोस्ती और दोस्ती में प्यार तलाशते नजर आते हैं। और इसी कन्फ्यूजन में दोनों को पहचान नहीं पाते हैं। माना कि आपका इंट्यूशन पावर गजब का है मगर बस यहीं आपका इंट्यूशन और कम्युनिकेशन फेल हो जाता है।
आपका अवगुण-भावुकता आपके करियर की रूकावट है। इस पर विजय हासिल करना बहुत जरूरी है। अक्सर बैठे-बैठाए धोखा खा जाते हैं क्योंकि हर किसी पर विश्वास कर लेना आपकी कमजोरी है। दुनिया में दोनों हाथों से लूटाने के लिए आप पैदा हुए हैं। और इस चक्कर मे अक्सर आपकी थाली खाली रहती है।
सलाह-सूर्य़ और पौधों को
नियमित रुप से जल दे।
लकी नंबर : 4, 7, 9
लकी कलर : व्हाइट, बेबी पिंक, मेहरून
लकी कलर : व्हाइट, बेबी पिंक, मेहरून
लकीडे:सेटरडे,थर्सडे
Raashi ke Tips
No comments:
Post a Comment