क्या आप भी रखते पास मे रुमाल........
कई लोगों को
हर समय अपने साथ रूमाल रखने की आदत होती है। हर समय साथ रखा जाने वाला रूमाल भी आप
पर कई तरह के अच्छे-बुरे प्रभाव डालता है। अगर रूमाल से जुड़ी कुछ खास बातों का
ध्यान न रखा जाए तो वह भी काम और रिश्तों में कई तरह के नुकसान का कारण बन सकता
है। यहां जानिए रूमाल से जुड़ी वे 6 बातें कौन-सी
हैं, जिन्हें हर किसी को ध्यान रखना चाहिए..
1.एक ही रुमाल
को बिना धोये रोज पयोग नही करना चाहिये। दिनभर साथ रखे जाने से रुमाल मे कई पॉजटिव
और नेगटिव वाइब्स आ जाती है। ऐसे मे अगर
रुमाल को बिना धोये दोबारा उपयोग किया जाये तो उसमे मौजूद नेगटिवी आप पर बुरा असर
डाल सकती है।
2.रुमाल को
हमेशा 4 या 6 फोल्ड करके ही रखना चाहिये। यह नंबर सफलता और लाभ के अच्छे माने जाते
है। भूलकर भी जेब या पर्स मे रखे गये रुमाल की 3 या 5 फोल्ड ना करें.ऐसे करना हानि
का कारण बन सकता है।
3.रुमाल पर
कभी पेन-पेसिल से कुछ लिखना नही चाहिये।रुमाल पर ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
ऐसा करने से
आपका अपने काम पर फोकस नही रहेगा और पका ध्यान बार-बार इधर-उधर जायेगा।
4.रुमाल हमेशा
हल्के रंग के ही प्रयोग करना चाहिये।ज्यादा भड़कीले या डार्क रंग के रुमाल उपयोग
करना अच्छा नही माना जाता ।इससे मन अंशात रहता है और लगातार खराब परिस्थिचियों का
सामना करना पड़ सकता है।
5.जिन रुमालों
को प रोज उपयोग करते है, उन्हे लेकर विशेष तौर पर ध्यान रखे कि उसमे छेद ना हो या
कही से कटा-फटा न हो। ऐसी प्रिट वाले रुमास भी रखने से बचे जिस पर बहुत ज्यादा या
हैवी डिजिन हो।
Raashi ke Tips
No comments:
Post a Comment