वृश्चिक राशि 2017
नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है आशा है सभी स्वस्थ होगे कुशल
होगे... दोस्तो नया साल आने वाला है और सब लोग बहुत सें संकल्प लेकर साल की शुरुआत
करते .. और चाहते है कि उनका आने वाला साल मंगलमय बीते.. आज मै आपको बताऊंगी कैसा
रहेगा आपका साल... सबसे पहले बात करेगे
ये साल आपके लिये आर्थिक तंगी को दुर
करने मे सहायक होगा। इस साल की शुरुआत किसी व्यापार को शुरू करने के लिए उत्तम है। काम धंधे में बढ़ोत्तरी होने से आपकी
आमदनी में इज़ाफा संभव है। आप कोई अच्छी योजना बनाकर लाभ कमा सकते हैं।
मित्रों के सहयोग से बिजनेस में तरक्की
हो सकती है। व्यवसायी वर्ग विदेशों में अपने काम का विस्तार कर सकते हैं। कई
फायदेमंद सौदों से आप जुड़ सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय प्रगतिकारक रहेगा।
आपका मन उत्साह से पूर्ण रहेगा और कठिन
से कठिन समस्या का सामना करने के लिए आप तत्पर रहेंगे। आपके बड़े अधिकारी काम मे
आपको सहयोग देगे आप संयम बना के चले। काम को लग्न से करगे तो उच्च अधिकारियों से
आपको प्रशंसा मिलने की उम्मीद है। भाग्य इस दौरान आपका साथ देगा। अपने कार्यों में
आप गंभीरता से लगे रहेंगे। कुल मिलाकार ये साल आप का मिला-जुला रहेगा पर आर्थिक
लाभ देगा।
लव रिलेशन-प्रेम संबंधों में पहल करने के लिए बेहतरीन समय है। कुछ नए मित्रों
से परिचय होगा। आपके लिए लाभदायक भी रहेंगी। इस समय में कोई नई मित्रता प्रेम
संबंधों का रूप ले सकती है। नये लोगो का जीवन मे आगमन हो सकते है।जिस कारण आपके
प्रेम संबधो मे परेशानी सकती है इसीलिये
किसी से भी दोस्ती करते समय ध्यान रखे।
यात्रा के लिये शुभ समय है । जो लोग अनमैरिड यानि अविवाहित है साल के अंत में आप
विवाह सूत्र में बंध सकते हैं। प्रेम विवाह के इच्छुक जातकों को परिवार की सहमति
से विवाह करने के लिए साल के अंत तक प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है।
स्वास्थ्य- वैसे तो स्वास्थ्य कि दृष्टि से ये साल अनुकुल है फिर भी अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। आपकी मानसिक स्थिरता प्रभावित हो सकती है। कई बार शारिरिक परेशानी बढ़ेगी पर वो केवल मौसम बदलाव की वजह से होगा। पेट की कुछ तकलीफों के प्रति आपका सचेत रहना जरूरी है। खान-पान का ध्यान रखे। कुछ बे वजह की यात्राएँ और काम का बोझ आपको थका सकता है। लेकिन साल का दूसरा भाग आपके लिए अनुकूलता लिए हुए है। उस समय आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
सुझाव—1.हनुमानजी व शिवजी की रोजाना पूजा करें2.शनिवार के दिन सुन्दरकाण्ड का पाठ करें।3.मंगलवार व शनिवार को गरीब लोगों को खाना खिलाएँ4.नियमित रूप से गाय को हरा चारा खिलाएँ।5.शुक्रवार को लक्ष्मीजी की
आराधना करना फायदेमंद है।
RAASHI KE TIPS
No comments:
Post a Comment