धनु
राशि 2017
नमस्कार
दोस्तो आप सभी का स्वागत है आशा है सभी स्वस्थ होगे कुशल होगे... दोस्तो नया साल
आने वाला है और सब लोग बहुत सें संकल्प लेकर साल की शुरुआत करते .. और चाहते है कि
उनका आने वाला साल मंगलमय बीते.. आज मै आपको बताऊंगी कैसा रहेगा आपका साल... सबसे
पहले बात करेगे
धनु राशि वालो के लिये ये साल खुशिया लेकर आयेगा। अनुसार
नौकरीपेशा लोगों को इस वर्ष ज़बरदस्त सफलता मिलने की संभावना है। अपने सहयोगी और
अपने उच्च अधिकारी लोगो के साथ संबध अच्छे बनाये ऐसा करने से आपको लाभ होगा। अपने
अपने उच्च अधिकारी को खुश करके ही और उनके सहयोग के कारण ही तरक्की की सीढ़ी पर
पहुयेगे। और आपके प्रमोशन मिलने के याग बनेगे।आपके वेतन में बढ़ोत्तरी हो सकती है
व कंपनी की तरफ से आपको सुख-सुविधाएँ प्रदान की जा सकती हैं। अगर नौकरी में
परिवर्तन करने की सोच रहे हैं तो समय उत्तम है।
जो लोग
करोबारी है इनके लिये भी ये समय उच्च है कार्य क्षेत्र में आपको उल्लेखनीय सफलता
मिल सकती है। अगर कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो उस क्षेत्र से जुड़े अनुभवी
लोगों की सलाह लेना आपके लिए फ़ायदेमंद साबित होगा। अगर आपका बिज़नेस पार्टनरशिप
में है तो किसी भी विवाद से आपको बचना चाहिए।
इस वर्ष
की गयी मेहनत का फल आपको अवश्य मिलेगा। सरकारी या निजी क्षेत्र से कोई बड़ा
प्रोजेक्ट आपको मिल सकता है। किसी जगह फंसा हुआ आपका धन भी वापिस मिलने की संभावना
है। शॉर्टकट या कम मेहनत से धन कमाने का विचार अगर आपके मन में आ रहा है तो इस समय
उसे भुल जाये।शेयर बाजार में लंबी अवधि के लिए निवेश करना आपके लिए काफी फ़ायदेमंद
रहेगा। यदि आप रियल स्टेट का काम करते हैं, तो
दोनों हाथों से लाभ लेने के लिए तैयार हो जाएँ।
लवरिलेशन- ये साल आपके लिये प्यार भरा होगा अगर आपके रिश्तो मे तकरार है या आपके
रिश्तों में जो दूरी पहले से रही होगी वह अब समाप्त होने की कगार पर है। जिन जातको
की लाईप मे कोई नही है वे जरा खुद पर ध्यान दे बहुत जल्द ही इनकी लाईफ मे की आने
वाला है....जो वलोग नौकरी पेशा है हो सकता है कि की इनका ही सहयोगी उन के दिल मे
दस्तक दे रहा है या कहे कि आपको अपने कार्यस्थल पर किसी का साथ अधिक प्रिय लग सकता
है। नए प्रेम प्रसंगों की शुरुआत भी की जा सकती है। साथ ही आपको प्रेम से जुड़े कोई
नए प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। आप एक-दूसरे को उपहार देकर अपने प्यार का इज़हार
कर सकते हैं। कुछ लोगों की लव मैरिज की स्थिति बनती दिखाई दे रही है।प्रेम
प्रसंगों के लिए यह साल धमाकेदार रह सकता है। जिसे वे गुप्त रूप से आगे बढ़ाने की
सोच रहे हैं। इससे आगे चलकर उन्हें परेशानियाँ उठानी पड़ सकती है। जो जातक विवाह करने का मन बना रहे हैं उनके लिए नए जीवन का सूत्रपात
होने वाला है यानि विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के संपन्न होने का समय भी है।
सेहत- ये साल सेहत के प्रति आपको सर्तक
रहने का संकेत दे रहा है। सेहत के प्रति लापरवाही ना बरते.. बाहर का खाना आपके लिये
बीमारी के दरवाजे खोल सकता है इसीलिये बाहर का खाना जैसे जंक फ़ूड इत्यादि से परहेज
करें। वरना पेट की तकलीफ़ें हो सकती हैं। अगर समय रहते आप सेहत पर ध्यान नहीं देंगे
तो कष्ट उठाने पड़ सकते हैं। आप अधिक असंतोष से भर सकते हैं व मानसिक तनाव रह सकता
है। जो लोग मधुमेह और मोटापे की समस्या से पीड़ित हैं उन्हें अपना विशेष ख्याल रखने
की सलाह दी जाती है। इस समय ये रोग आपको अधिक प्रभावित कर सकते हैं। आप अपने पर
अधिक बोझ न डालें और व्यर्थ की बातों से स्वयं को दूर रखें। नियमित कसरत और
योगाभ्यास करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। संगीत एवं अपनी रुचियों से जुड़े कार्यों
में ध्यान लगाएं। इससे आपका मन अशांत होने से बचेगा। इस वर्ष आप अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें। व्यस्तता के बावजूद
आराम के लिए पर्याप्त समय निकालें। वरना स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है।
सुझाव- भगवान शिव को जल चढ़ाये।2. मंगलवार
को हुनमान जी के मंदिर मे मीठी बूंदी चढ़ाये।3.विष्णु जी की रोज़ाना पूजा करनाफ़ायदेमंद रहेगा। 4.हल्दी, पीली दाल, चंदन व केसर का अधिक प्रयोग करें।4.नहाने
के उपरांत मस्तिष्क पर पीले चन्दन का तिलक लगाएं।
RAASHI KE TIPS
No comments:
Post a Comment