Friday, 2 December 2016

                         .कर्क राशि 2017

नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है आशा है सभी स्वस्थ होगे कुशल होगे... दोस्तो नया साल आने वाला है और सब लोग बहुत सें संकल्प लेकर साल की शुरुआत करते .. और चाहते है कि उनका आने वाला साल मंगलमय बीते.. आज मै आपको बताऊंगी कैसा रहेगा आपका साल... सबसे पहले बात करेगे
ये साल मिला जुला रहेगा.. कही सफलता तो कही एकदम निराशा आयेगी। संयम से काम करे।साल की शुरुआत में आप धीमी गति से आगे बढ़ेंगे। आपको ऐसा लग सकता है, कि अपने प्रयासों का समुचित फल नही मिल रहा है। अप्रैल के अंत तक नौकरी या व्यवसाय में समस्याएँ रह सकती हैं। परंतु वास्तव में यह आपके धैर्य की परीक्षा का समय है। कार्यस्थल के माहौल को गंभीरता से लें। उच्चाधिकारियों से तालमेल बनाकर चलें। किसी भी प्रकार के विवाद से बचें व संयम से काम लें। नौकरी परिवर्तन करने के विचार को फिलहाल स्थगित कर दें। यदि आपकी इच्छा के विपरीत आपका ट्रांसफर होता है तो आपको जाना पड़ सकता है। साल के मध्य से नौकरी की तलाश में लगे युवाओं को सफलता अवश्य मिलेगी। साथ ही जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं
आप आर्थिक स्तर पर मजबूत होंगे। नए कार्यों में आपको भाग्य का साथ मिलेगा। लम्बे समय से रुके हुए कार्य संपन्न होंगे व आप राहत की साँस लेंगे। आपका विकास देखकर दूसरे लोगों को आपसे ईर्ष्या हो सकती है। आपके विरोधियों की संख्या भी तेजी से बढ़ेगी। लेकिन शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। इस समय क़रीबी मित्रों और व्यापारिक सहयोगियों पर आँख मूंदकर विश्वास न करें। अगर आप सावधानी के साथ अपना पैसा लगाएँ, तो इस साल धन प्राप्ति के अच्छे योग हैं। जोखिम भरे कार्यों में धन का निवेश करने से बचें वरना आर्थिक हानि हो सकती है। लेन-देन के मामले में आपका सावधानी रखना उचित रहेगा।
लवरिलेशन— ये साल आपके प्रेम संबधो के लिये काफी अच्छा है संबधो मे मजबूती आयेगी। चिताओं से मक्त होकर प्यार के लिये समय निकाले। इस अवधि मे कोशिश करे अपने प्यार को पने साथी को खुश करने की क्योंकि अनका साथ आपके भाग्य को उटय करने मे सहायक होगा। एक दूसरे को खुश रखने के लिए आप उपहारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। प्रियजन के साथ किसी जगह घूमने जाने का कार्यक्रम बन सकता है।
स्वास्थ्य-ये समय आपकी सेहत से जुड़ा होगा..यानि फ़िटनेस के प्रति आपकी जागरूकता बढ़ेगी
इस अवधि में आप चुस्ती-फुर्ती का अनुभव करेंगे। । जो लोग लंबी बीमारी से पीड़ित हैं, उनके स्वास्थ्य में निश्चित सुधार देखने को मिलेगा। खुद को ताजा महसुस करने के लिये कही घुमने का प्यान भी बना सकते है। मन को शांत रखे.. और सेहत के प्रति लापरवाही ना करे।
सुझाव-1. कार्यों में बेमतलब की जल्दबाजी से दूर रहें तो बेहतर होगा।2.काली गाय की सेवा करें या गौशाला में अपने हाथों से चारा दान करें।3.शिवजी या हनुमान जी की नियमित पूजा करें।4.शनिवार के दिन तला हुआ खाद्य पदार्थ गरीबों को दान करें।5.बुधवार के दिन दुर्गा जी के मंदिर में प्रसाद चढ़ाएँ।6.शुक्रवार के दिन गरीब कन्याओं में ख़ीर व सफ़ेद मिठाई बांटें।
RAASHI KE TIPS

No comments:

Post a Comment