Friday, 2 December 2016

                          कन्या राशि 2017

नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है आशा है सभी स्वस्थ होगे कुशल होगे... दोस्तो नया साल आने वाला है और सब लोग बहुत सें संकल्प लेकर साल की शुरुआत करते .. और चाहते है कि उनका आने वाला साल मंगलमय बीते.. आज मै आपको बताऊंगी कैसा रहेगा आपका साल... सबसे पहले बात करेगे
नौकरीपेशा जातक इस अवधि में अपने कौशल के बल पर तरक़्क़ी एवं वेतन वृद्धि प्राप्त करेंगें। कार्य क्षेत्र मे मान सम्मान बढ़ेगा। उच्च अधिकारी आपके काम से खुश होगे तरक्की के मार्ग खुलेगे।अपने सहकर्मियों के साथ आपके संबंध काफी अच्छे रहेंगे व आपका मनोबल बढ़ेगा। बिजनस करने वालो के लिये समय है प्रगति की ओर बढ़ने का, पर प्रगति के रास्ते मे कई बाधायों का सामना करना पड़ सकता है।
बिज़नेस में धीमी चाल से प्रगति होगी। आप काफी काम करेंगे किंतु आपको नतीजे अपेक्षा के अनुसार प्राप्त नहीं होंगे। लेकिन आप बिना चिंता के प्रयास करते रहें। आर्थिक स्तर पर आपको सावधान रहना चाहिए। शेयर बाजार एवं सट्टेबाज़ी आधारित गतिविधियों में किस्मत अजमाने का प्रयास न करें अन्यथा आपका धन लंबे समय के लिए फँस सकता है।
जल्दबाजी में लिए गए निर्णय आपको मोटी आर्थिक हानि पहुँचा सकते हैं। तेजी से धन कमाने की लालसा में शॉर्टकट अपनाने से बचें। किसी भी बिज़नेस में सोच समझकर ही पार्टनरशिप करना हितकर होगा। वर्ष के मध्य भाग के बाद से हालात आपके पक्ष में होंगे। उससे पूर्व किसी भी कार्य में निवेश करना नुकसानदायक हो सकता है। कारोबार से जुड़े लोगों के विदेश यात्रा के भी योग बने हुए हैं।
लवरिलेशन- ये साल प्रेमसंबधो मे थोड़ी सी खटास ला सकता है इसलिये सोच समझ कर निर्णय ले। प्रेम संबधो के मामले मे जरा संयम रखे और सावधानी बरतेभावना से अधिक तर्क को महत्व न दें। किसी के सामने प्रेम प्रस्ताव रखने में जल्दबाजी न करें। अपने पार्टनर पर शक करना छोड़ें। प्रेमी को समय न दे पाने के कारण रिश्तों में कुछ तनाव आ सकता है। आप दोनों एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का निर्णय लीजिए।

स्वास्थ्य-स्वास्थ्य के मामलें में यह समय अधिक आनंद देने वाला नहीं है। आपको मौसमी बीमारियाँ अपनी चपेट में ले सकती हैं। किसी लंबी चली आ रही बीमारी का सरलता से निदान नहीं होगा। जिसके कारण आपको उपचार कराने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ सकता है। आकस्मिक चोट लगने की संभावनाएं भी बनी हुई हैं। अनिद्रा की शिकायत आपको परेशान कर सकती है। कन्या के लिए 2017 का राशिफल आपको क्रोध पर नियन्त्रण रखने की हिदायत देता है वरना आपका मानसिक तनाव बढ़ सकता है। वाहन चलते समय व मशीनरी से काम करते हुए थोड़ा सा ध्यानदे।। तरोताज़ा रहने के लिए सैर-सपाटे पर जाएँ।
सुझाव-1.गणेश जी के मंदिर में बुधवार को लड्डू चढ़ाएँ।2.विष्णु सहस्त्रनाम, विष्णु चालीसा व आरती रोजाना पढ़ें।3.गाय को नियमित हरा चारा खिलाएँ।4.गरीब बच्चों में पुस्तकें व शिक्षा सामग्री बाँटें।5. तुलसी की पूजा करें।

 RAASHI KE TIPS

No comments:

Post a Comment