Friday, 2 December 2016

                                   तुला राशि 2017

नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है आशा है सभी स्वस्थ होगे कुशल होगे... दोस्तो नया साल आने वाला है और सब लोग बहुत सें संकल्प लेकर साल की शुरुआत करते .. और चाहते है कि उनका आने वाला साल मंगलमय बीते.. आज मै आपको बताऊंगी कैसा रहेगा आपका साल... सबसे पहले बात करेगे
नौकरी करने वालो के लिये ये साल अच्छा पल देने वाला है, अपने सहकर्मी लोगो से आगे आने का समय आ गया है। अपने विरोधियों को पछाड़कर आप आगे बढ़ेंगें। सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े लोग अपने ग्राहकों से लच्छेदार बातचीत करके काम निकालने में सफल रहेंगे। जो लोग नौकरीपेशा हैं उन्हें प्रोमोशन के साथ-साथ कोई अतिरिक्त ज़िम्मेदारी भी मिल सकती है जहाँ उनका रुतबा बढ़ जायेगा।
अगर आपका ट्रांसफर होता है, तो उसे स्वीकार कर लें क्योंकि आगे इससे आपको बहुत लाभ मिलने की संभावना है। व्यावसायिक प्रगति के लिए समय अनुकूल है। व्यापारी वर्ग इस वर्ष किसी नए कार्य में धन निवेश करें तो उन्हें लाभ प्राप्त होगा। परंतु साल के अंत में कोई बड़ा निवेश करने से बचे। पैसों के लेन-देन में भी सतर्कता बरतें क्योंकि किसी भरोसेमंद व्यक्ति से धोखा मिल सकता है।
 शेयर बाजार से जुड़े जातकों के लिए समय अच्छा नहीं है। भावनाओं में बहकर किसी भी प्रकार का निवेश करने से बचें। साल के मध्य से आपको अच्छी प्रगति मिलने की संभावना है।
लवरिलेशन- प्रेम संबंधों के मामले में थोड़ा देख संभल कर चलने का समय है। इस अवधि में गलतफहमियों के कारण आपके संबंधों में तनाव आ सकता है। यदि किसी को प्रपोज करने के सोच रहे है तो इस विचार को अभी स्थगित कर दे और सही समय ने का इंतजार करे। यदि आप को साथी आप से रुठा हा है तो उसे मानये। ये समय है अपनो के साथ रहने का।। शादीशुदा लोग अपने जीवनसाथी को अधिक समय नहीं दे पायेंगे। अपनी वाणी पर विशेष ध्यान रखें क्योंकि आपका पार्टनर आपकी बातों का गलत अर्थ निकाल सकता है। एक दूसरे की जिम्मेदारियों को निभाने में पूरा-पूरा सहयोग दें इससे आप दोनों में आपसी समझ पैदा होगी। विवाह के इच्छुक लोगों को हाल-फिलहाल उत्तम जीवनसाथी पाने में थोड़ी रुकावटें आ सकती हैं।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य के मामले में आपको थोड़ा सा संभलकर चलने की जरुरत है। आप शारीरिक तौर पर कमज़ोरी व थकान अनुभव करेंगे। मौसम के बदलाव से पैदा होने वाली बिमारियों के प्रति सतर्क रहें। टी-छोटी बिमारियों को नजरअंदाज करने की भूल न करें। रोजमर्रा के कार्यों से छुट्टी लेकर आप कहीं घूमने जाने का मन बना सकते हैं। जो लोग लंबे समय से बीमार हैं,उन्हें अपनी सेहत का ख़ास ख़याल रखना चाहिए।
सुझाव-1.शुक्रवार के दिन छोटी कन्याओं को ख़ीर खिलाएँ।2.गरीब लोगों की यथासंभव मदद करें।3.शनिवार को काली वस्तुएँ, काला कपड़ा, काली दाल का दान करें।4.शिव जी व भैरव जी की नियमित पूजा करना फायदेमंद रहेगा।5.पक्षियों को नियमित दाना डालें व उनके लिए पीने के पानी की व्यवस्था करें>
RAASHI KE TIPS



No comments:

Post a Comment