सिंह राशि 2017
नमस्कार दोस्तो आप
सभी का स्वागत है आशा है सभी स्वस्थ होगे कुशल होगे... दोस्तो नया साल आने वाला है
और सब लोग बहुत सें संकल्प लेकर साल की शुरुआत करते .. और चाहते है कि उनका आने
वाला साल मंगलमय बीते.. आज मै आपको बताऊंगी कैसा रहेगा आपका साल... सबसे पहले बात
करेगे
ये साल आपकी आर्थिक
स्थिति को मंजबूत करेगा,नौकरीपेशा लोगों को अपनी कुशलता के बल पर आगे बढ़ने
के अवसर मिलेंगे। सरकारी नौकरी करने वालों को विशेष सफलता मिलने के योग बन रहे
हैं। आपके अधुरे काम बनेगे जो नौकरी या व्यवसाय आप कर रहे हैं, उसमे पूर्ण
सफलता मिलने की संभावना है।
कार्यों की सफलता आपके आत्मविश्वास को
प्रोत्साहन देगी। व्यवसाय से जुड़े मामलों में आप अपने कौशल से एवं अनुभव से काफी
सुधार लेकर आएंगे। यदि आप करोबारी है तो आप पने करोबार को नया रुप दे सकते है ये
आप आपके करोबार से जुड़ा अच्छा संकेत देने वाला है। यदि आप इस ओर कुछ कदम बढ़ाते
है तो आपको सफलता मिल सकती है।
इस समय आपके गुप्त शत्रु एवं विरोधी भी
आपके सामने हार जाएंगे तथा आपके साथ अच्छे संबंध स्थापित करने का प्रयास करेंगे।
किसी उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारी या प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग आपको नौकरी या
व्यावसायिक मामलों में काफी अच्छा लाभ प्रदान करेगा।
विदेश में काम करने वाले जातकों की आमदनी बढ़ेगी।
सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को निवास स्थान से दूर जाना पड़ सकता है। शॉर्टकट से
धन प्राप्ति का योग बन रहा है। इस समय यदि आप शेयर बाजार के कार्यों में सोच समझकर
पहल करते हैं तो लाभ होने की संभावना है। परंतु रियल एस्टेट का कार्य करने वाले
लोगों को सावधानी बरतने की जरुरत है अन्यथा नुकसान होने की भी संभावना है।
लवरिलेशन-ये साल
प्यार के मामले मे आपके लिए मिला-जुला रहेगा।संबध मजबूत बनेगे।
आपको अपने
पार्टनर के साथ हंसी मज़ाक और मस्ती करने के हल्के-फुल्के मौके मिलते रहेंगे। समय
है रिश्तो के प्रति गंभीर बनने का। हो सकता है साथी से किसी बात पर कहा सुनी भी हो
सकती है तो जरा ध्यान दे क्योकि ये कहा-सुनी आगे जा कर बढ़ा रुप भी ले सकती है। और
यदि आपके प्रेमसंबधो मे की परेशानी चल रही तो समय के साथ वो ठीक हो जायेगी।जो जातक
अकेले हैं, उनके जीवन में किसी खास व्यक्ति के
आने की संभावना है। सिंह राशि के वे लोग जो पहले से विवाहित हैं वो अपने जीवन साथी
के साथ वर्ष 2017 में मधुर पल बिताएंगे और कहीं
घूमने-फिरने भी जा सकते हैं।
स्वास्थ्य-इस अवधि में स्वास्थ्य कुल मिलाकर अच्छा रहेगा। आप मानसिक शांति
महसूस करेंगे। जो लोग पहले से ही किसी बीमारी से ग्रस्त हैं, उनके स्वास्थ्य में सुधार आएगा। घर में मेहमानों के आने-जाने से आप
व्यस्त रहेंगे। आपकी फुर्ती और ऊर्जा का स्तर अच्छा रहेगा। फिटनेस आपकी उम्र को
छिपा देगी। तंदुरुस्ती और मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए आध्यात्मिक विषयों की
ओर आपका झुकाव बढ़ेगा। कुछ मौसमी बीमारियाँ आपको तंग कर सकती है।
सुझाव1.अपनी दिनचर्या सुधारें व तामसिक वस्तुओं का सेवन कम करें।2.रोजाना सूर्य, शिवलिंग व पीपल पर जल चढ़ाएँ।3.शनिवार को काली वस्तु, काला कपड़ा, काली दाल तथा सरसों के तेल का दान
करें।4.पिता या पिता
सामान व्यक्ति की सेवा करें।5.आदित्य हृदय स्रोत का नियमित पाठ करें।
RAASHI KE TIPS
No comments:
Post a Comment