Saturday, 15 October 2016

धनतेरस मे करे ये उपाय होगी लक्ष्मी प्रसन्न


धनतेरस में करें ये उपाय, होगी लक्ष्मी प्रसन्न (चमत्कारी समाधान)धनतेरस के दिन सोना, चांदी, बरतन एवं धातु का सामान खरीदना शुभ फलदायी माना जाता है। मान्यता है कि इससे साल भर आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है। इसलिए आप हर साल धनतेरस के मौके पर कुछ न कुछ जरूर खरीदते हैं। अगर आप चाहते है कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे है तो इस बार दीपावली की धनतेरस में इन उपायों को करें। इससें माता लक्ष्मी आप पर अपनी कृपा बरसाएगी।
1.धनतेरस के दिन धन का अपव्यय न करें, लेकिन आवश्यकता के अनुसार धन खर्च कर सकते है। इस दिन आप खरीददारी कर सकते है।
2.धनतेरस के दिन दोपहर के समय धातु के बर्तन या फिर सोने-चांदी के आभूषण खरीदना चाहिए। माना जाता है इस दिन मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है।
3.धनतेरस के दिन अपने पुरे घर में दीपक जलाएं । इससे माता प्रसन्न होगी।
4.इस दिन शाम के समय पूजा स्थल में लाल कपड़े के ऊपर कुबेर यंत्र, स्फटिक संत्र, कुबेर और लक्ष्मी की तस्वीर रथें। इसके बाद रोली, चावल, मौली, धूप, दीपक, फूल, फल आदि से पूजन करें।
5.धनतेरस और दीपावली के दिन आप गाय माता के लिए भोजन जरुर निकालें और इसका सबसे पहले भोग भी गाय माता को ही लगवाएं. ऐसा करने से आपका भाग्य परिवर्तित होता है और आपके घर में सुख समृद्धि बढती है
6. धनतेरस के दिन सफ़ेद चीजों जैसे चावल, कपडे, आटा आदि का दान करना बहुत ही अच्छा माना जाता है. तो आप भी ऐसा जरुर करें. 
7.इन दिन किसी को भी धन उधार न दें और न ही उधार लें।
 धनतेरस हिंदू त्योहारों में बहुत अधिक महत्व रखता है। इस दिन लोग नई चीजें अपने घर लातें है साथ ही इस दिन गणेश लक्ष्मी घर लाएं जाते है तो दोस्तो आप भी इन उपायों को करे और धनतेरस पर लक्ष्मी को प्रसन्न करे।
Raashi ke Tips

Visit Our Official Website: http://www.chamatkarisamadhan.com

No comments:

Post a Comment