B अक्षर के लोगो का स्वभाव चमत्कारी समाधान
नाम के पहले अक्षर से राशि मालूम होती है और उस राशि के अनुसार व्यक्ति के
स्वभाव और भविष्य से जुड़ी कई जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आज मै आपको बताऊंगी
नाम के पहले अक्षर से व्यक्ति का स्वभाव। बात करेंगे इंग्लिश अक्षर बी कि यदि किसी
लड़की या लड़के का नाम अंग्रेजी के बी अक्षर से शुरु होता है तो ये लोग रिश्तों को
बड़ा महत्व देते है। जानते है
न जातकों के बाकी गुण..
न जातकों के बाकी गुण..
इस नाम के जातक अन्तर्मुखी होते है। अपने विचारो को अपने अंदर समेट के रहते
है। बेकार के बाद-विवाद से खुद को दुर रखते है और खामोशी का सहारा लेते हुये अपने
हर कार्य़ को करते है।
स्वभाव – ये जातक स्वभाव से शांत रहते है। पर जब गुस्से का ज्वालामुखी
फूटता है तो सब को जला देता है। कई बार बड़ी से बड़ी बात को नजरअंदाज कर देते है
तो कई बार छोटी सी बात पर भड़क जाते है पर आमतौर पर ये जातक गुस्से को छुपा कर ही
रखते है। इसके साथ ये लोग रिश्तो की अहमियत को अच्छे से समझते है और एक बार किसी
से रिश्ता जोड़ लिया तो उसे अंत तक निभाते है।
करियर- ये जातक सोचते तो बहुत कुछ है पर हासिल करने के मामले मे पीछे रह
जाते है। बड़े –बड़े सपने देखना इनकी आदत होती है। अपने काम और करियर के लिये सचेत
होते है। काम तो अंजाम तक पहुचाते है। अपने विचार किसी के साथ कभी भी आदान-प्रदान
नही करते। अपने हर काम को शांत रहकर करते है। पर न जातको की एक गुण इन कामयाबी तक
ले जाता है और वो ये है कि ये जातक कोम को लग्न के साथ करते है। अपने कार्य़
क्षेत्र मे अपने पद पर आसीन होते है।
प्यार- ये जातक भावुक होते हैं। इसीलिये जल्दी ही प्यार मे पड़
जाते है पर प्यार मे पड़ने से पहले अपने प्यार की हर आदत को बाखुबी निहारते है। और
उसे सबसे बेहतर बनाने मे लगे रहते है यदि आपका प्यार आप की उम्मीदों पर खरा नही
उतरता आप बिना साथी के भी रहना स्वीकार कर लेते हैं। क्योंकि आप रिश्तों मे
विश्वास रखते है इसीलिये प्यार के रुप मे किसी एक हो चुनते और उसे ही अपने
जीवनसाथी के रुप मे देखते है।
प्यार- ये जातक भावुक होते हैं। इसीलिये जल्दी ही प्यार मे पड़
जाते है पर प्यार मे पड़ने से पहले अपने प्यार की हर आदत को बाखुबी निहारते है। और
उसे सबसे बेहतर बनाने मे लगे रहते है यदि आपका प्यार आप की उम्मीदों पर खरा नही
उतरता आप बिना साथी के भी रहना स्वीकार कर लेते हैं। क्योंकि आप रिश्तों मे
विश्वास रखते है इसीलिये प्यार के रुप मे किसी एक हो चुनते और उसे ही अपने
जीवनसाथी के रुप मे देखते है। Raashi ke Tips
No comments:
Post a Comment