Saturday, 15 October 2016

Dअक्षर के लोगो का स्वभाव चमत्कारी समाधान

नाम के पहले अक्षर से राशि मालूम होती है और उस राशि के अनुसार व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य से जुड़ी कई जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आज मै आपको बताऊंगी नाम के पहले अक्षर से व्यक्ति का स्वभाव।
बात करेंगे इंग्लिश अक्षर बी कि यदि किसी लड़की या लड़के का नाम अंग्रेजी के बी अक्षर से शुरु होता है तो ये लोग रिश्तों को बड़ा महत्व देते है। जानते है न जातकों के बाकी गुण..
स्वभाव-जिन लोगों के नाम का पहला इंग्लिश अक्षर डी है, वे हर काम को पूरे विश्वास के साथ करते हैं और अंतिम क्षण तक सफलता पाने का प्रयास करते हैं। साथ ही, इन लोगों का खुद पर नियंत्रण भी अच्छा रहता है। किसी भी परिस्थिति में खुद को आसानी से बदल लेते हैं।
इन बातों के कारण जीवन में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करते हैं और मान-सम्मान प्राप्त करते हैं। इनका दिमाग रचनात्मक होता है और इनके पास योग्यता भी होती है कि अपने आइडियाज को कैसे लागू करेंगे।
करियर- जिन जातकों का नाम डीअक्षर से शुरू होता है वह कुशल प्रशासक, मेधावी, विद्वान एवं अच्छे मार्गदर्शक होते हैं। अपने परिणाम एवं वाणी के बल पर अपने काम निकलवा लेते हैं।काम को धीरे और लग्न के साथ करते है। अपने कार्य़ के क्षेत्र मे सबसे ज्यादा मेहनत करते है पर मेहनत के अनुसार परिणाम नही मिल पाते और षड्यंत्र का शिकार हो जाते है। इनकी लग्न और मेहनत इन्हे सफल तो बनाती पर है सफलता ज्यादा दिन तक नही टिक पाती।
प्यार-अपने अच्छे नेचर की वजह से ये सबके प्रिय होते है, जितना चाहते है उससे अधिक  प्यार पाते है पर जिन्हे खुद प्यार करते है उन्हे पाने के लिये कड़ी तपस्या करनी पड़ती है। रिश्ता दिल से निभाते हैं। और जरुरत से ज्यादा प्यार सामने वाले पर न्यौछावर कर देते है।
गुण-1.ऐसे जातक नपातुला बोलते हैं और जो बोलते हैं वह उत्साह दिलाने वाला होता है। यह अपने लक्ष्य के प्रति वफादार होते हैं तथा उसे पाने के लिए किसी भी प्रकार की बाधा या परिस्थिति से नहीं घबराते। ऐसे जातकों को अपने मान सम्मान की बड़ी फिक्र होती है और यदि कोई इनका अपमान कर दे तो यह तिलमिला उठते हैं।
2.ऐसे व्यक्ति कम बोलने वाले, मिष्ठभाषी होते हैं। अपने विचारों पर अडिंग बने रहते हैं। प्रबल आत्मविश्वासी वचन के पक्के, जिम्मेदार व्यक्ति होते हैं। मान प्रतिष्ठा को बहुत महत्त्व देते हैं। अगर मानप्रतिष्ठा प्राण देकर भी बनी रह सके तो ये चूकते नहीं।
3.ऐसे जातक अत्यधिक मिलनसार होते हैं तथा आत्मविश्वास इनमें कूट-कूट कर भरा होता है। पर जरुरत पड़ने पर आत्मविश्वास को खो देते । ऐसे लोग किसी भी बात पर सहज विश्वास नहीं करते तथा न ही किसी के अंधे भक्त होते हैं। ये कहने को तो सब की हाँमेंहाँ मिलाते हैं, परन्तु करते वही हैं जो इनका दिल चाहता है।
3.ये अपने मानसम्मान को ठेस न पहुँचे, इसका पूरा ध्यान रखते हैं। ये अपने विपरीत के सहयोग से आगे बढ़ते हैं। इनकी खास बात ये है कि ये साफ और नेक दिल होके है छल और कपट से कोसों दुर रहते है। इनका यही गुण कई बार इन्हे घातक चोट पहुंचाता है।

किसी भी नाम का कोई न कोई अर्थ जरुर होता है और इन्ही नामो से उस व्यक्ति के व्यक्तित्व का पता भी चलता है। यही वजह है कि मांबाप अपने बच्चे का नाम काफी सोच-समझकर रखते है।
Raashi Ke Tips

No comments:

Post a Comment