लक्ष्मी जी का फोटो खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें,
You must know about laxmi photo when buying
दीपावली की रात
यानि की महालक्ष्मी जी के पूजन की रात और साथ ही लक्ष्मी जी को मनाने का सबसे
अच्छा समय ..दिवाली का पर्व माता
लक्ष्मी की आराधना का पर्व है इस दिन माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए हम सब
विधि विधान से उनकी पूजा अर्चना करते हैं पर माता को प्रसन्न करने के लिए केवल
विधि विधान से पूजा ही काफी नहीं बल्कि माता की जिस चित्र कि आप पूजा कर रहे हैं
उनमें कुछ वस्तुओं का होना भी आवश्यक होता है तभी माता प्रसन्न होंगी और आपके घर
में सुख समृद्धि का वास होगा आज मै आपको बताऊंगी की लक्ष्मी जी का फोटो खरीदते समय किन बात का ध्यान रखना चाहिये।
# माता लक्ष्मी का चित्र खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि माता
कमल के पुष्प पर विराजित हूं
# जिस चित्र में माता के पैर दिखते हो वह चित्र ना खरीदे अन्यथा घर में लक्ष्मी का वास लंबे समय तक नहीं होता बैठी लक्ष्मी का चित्र श्रेष्ठ होता है
# चित्र में यदि माता के दोनों ओर हाथी विराजित हो और धन की वर्षा कर रहे हो तो उस चित्र से पूजा करने से घर में धन की कमी नहीं होती इसी तरह यदि सूंड में कलश लिए हुए हाथी हो तो शुभ माना जाता है
# मां लक्ष्मी के साथ भगवान नारायण का पूजन भी शुभ माना जाता है ऐसा कहा जाता है माता लक्ष्मी बिना विष्णु जी के घर नहीं आतीं इसीलिए विष्णु जी की पूजा कर आप माता लक्ष्मी को घर बुला सकते हैं
# ऐसी मान्यता है कि अकेली लक्ष्मी मां के चित्र का पूजन करने की अपेक्षा गणेश व सरस्वती के साथ उनका पूजन कल्याणकारी होता है इस तरह धन विद्या व सुविधा की प्राप्ति होती है
# लक्ष्मी जी का वह चित्र जिसमें वह दोनों हाथों से धन बरसा रही हो धन प्राप्ति के लिए बहुत शुभ होता है इसी तरह यदि चित्र में माता लक्ष्मी मुस्कुरा रही है तो आप सदा उनसे आशीर्वाद एवं धन प्राप्त करेंगे
# जब भी मां लक्ष्मी का पूजन विष्णु जी एवं गणेश जी के साथ करें तो हमेशा गणेश जी लक्ष्मी जी के दाहीने और एवं विष्णु जी लक्ष्मी जी के बाएं और होने चाहिए इसी प्रकार सही तरीके से पूजन करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति होती है
# जिस चित्र में माता के पैर दिखते हो वह चित्र ना खरीदे अन्यथा घर में लक्ष्मी का वास लंबे समय तक नहीं होता बैठी लक्ष्मी का चित्र श्रेष्ठ होता है
# चित्र में यदि माता के दोनों ओर हाथी विराजित हो और धन की वर्षा कर रहे हो तो उस चित्र से पूजा करने से घर में धन की कमी नहीं होती इसी तरह यदि सूंड में कलश लिए हुए हाथी हो तो शुभ माना जाता है
# मां लक्ष्मी के साथ भगवान नारायण का पूजन भी शुभ माना जाता है ऐसा कहा जाता है माता लक्ष्मी बिना विष्णु जी के घर नहीं आतीं इसीलिए विष्णु जी की पूजा कर आप माता लक्ष्मी को घर बुला सकते हैं
# ऐसी मान्यता है कि अकेली लक्ष्मी मां के चित्र का पूजन करने की अपेक्षा गणेश व सरस्वती के साथ उनका पूजन कल्याणकारी होता है इस तरह धन विद्या व सुविधा की प्राप्ति होती है
# लक्ष्मी जी का वह चित्र जिसमें वह दोनों हाथों से धन बरसा रही हो धन प्राप्ति के लिए बहुत शुभ होता है इसी तरह यदि चित्र में माता लक्ष्मी मुस्कुरा रही है तो आप सदा उनसे आशीर्वाद एवं धन प्राप्त करेंगे
# जब भी मां लक्ष्मी का पूजन विष्णु जी एवं गणेश जी के साथ करें तो हमेशा गणेश जी लक्ष्मी जी के दाहीने और एवं विष्णु जी लक्ष्मी जी के बाएं और होने चाहिए इसी प्रकार सही तरीके से पूजन करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति होती है
Raashi Ke Tips
No comments:
Post a Comment