Saturday, 15 October 2016

जानिये A नाम वाले व्यक्ति का स्वभाव


नाम के पहले अक्षर से राशि मालूम होती है और उस राशि के अनुसार व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य से जुड़ी कई जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आज मै आपको बताऊंगी नाम के पहले अक्षर से व्यक्ति का स्वभाव।बात करेंगे इंग्लिश अक्षर ए कि यदि किसी लड़की या लड़के का नाम अंग्रेजी के ए अक्षर से शुरु होता है तो ऐसे व्यक्ति काफी आकर्षक होते हैं और आकर्षण के घेरे में भी रहते हैं। 

जानते है A अक्षर के बाकी गुण....

सबसे पहले बात करेगे A जातक की शारिरिक रचना की।
रचना --.जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर इंग्लिश अक्षर ए से शुरू होता है, वो लोग आर्कषण के स्वानी होते है। शारिरिक रचना इस तरह से होती है कि लोग इनकी ओर बहुत जल्दी आर्कषित हो जाते है। ए अक्षर वाले सुंदरता को पसंद भी करते है और खुद भी गुड लुक की श्रेणी में आते है ये लोग स्मार्ट होते है।
स्वभाव - जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर इंग्लिश अक्षर ए से शुरू होता है, ये जातक स्वभाव से बहुत भावुक होते है। जल्दी ही आवेश में भी आ जाते हैं। इन लोगों की इच्छा होती है कि घर-परिवार और समाज में सभी सही ढंग से रहें और लोग इनका कहना भी मानें। जब इनकी बात पूरी नहीं हो पाती है तो इन्हें बुरा लगता है और इस कारण ये लोग निराश भी हो सकते हैं
करियर- पढ़ाई से लेकर अपने करियर तक ये जातक बहुत ही गंभीर रहते है। जिस काम को ठान लेते है उस काम को अंत तक लेकर ही दम भरते है। इनको हर चीज जीवन में देर से या रूक-रूक कर मिलती है लेकिन जब इन नाम के लोगों को सफलता मिलती है तो वो सफलता की चरम सीमा होती है। जीवन में संघर्ष होता है। लेकिन ये मंजिल को पा ही लेते हैं।
प्यार- ए अक्षर वाले प्यार और रिश्तों का काफी महत्व देते हैं, लेकिन बहुत ज्यादा रोमांटिक नहीं होते। प्यार के मामले मे लोग बहुत लक्की होते है। जितना चाहते है उसे कई ज्यादा पाते है। पर प्यार की ओर इनका रुझान थोड़ा सा कम होता है। पर ये जातक रिश्तो को बहुत ज्यादा महत्व देते है। और जिस रिश्ते से एक बार जुड़ जाते है कोशिश करते है उसे अपने जीवन भर निभाने की।
गुण-1. ये ना तो ये धोखेबाज होते है और ना ही ये धोखेबाजी को पसंद करते हैं। इन्हें पार्टियों औऱ लोगों का साथ अच्छा लगता है लेकिन ये उनके आदि नहीं होते। मौके की नजाकत को समझने वाले और हालात के हिसाब से फैसले लेने के कारण ये हर दिल अजीज होते हैं।
2.आप अपने मनचाहे प्यार को पाने के लिए कड़ी चुनौती का सामना कर सकते हैं। और जितने दिखाई देते हैं उससे कहीं अधिक हिम्मती हैं। हालाँकि आप अपने गुणों का बखान नहीं करते लेकिन आप सबसे पहले अपनी शारीरिक आवश्यकताओं पर ध्यान देते हैं। 
3. जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर इंग्लिश अक्षर ए से शुरू होता है, उन लोगों में जन्म से ही कई गुण होते हैं। इन गुणों के कारण ये लोग समाज में खास मुकाम हासिल करते हैं और घर-परिवार में भी इन्हें पूरा मान-सम्मान मिलता है। ये आमतौर पर हिम्मती नहीं दिखायी देते हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर ये वो काम भी कर जाते है जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं करता है। । अपनी बात सबसे नहीं कहते हैं।
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर इंग्लिश अक्षर ए से शुरू होता है, इन जातको का एक अवगुण यह है कि ये  क्रोधी स्वभाव के होते हैं। बात बात पर गुस्सा करना इनकी आदत होती है।

किसी भी नाम का कोई न कोई अर्थ जरुर होता है और इन्ही नामो से उस व्यक्ति के व्यक्तित्व का पता भी चलता है। यही वजह है कि मांबाप अपने बच्चे का नाम काफी सोच-समझकर रखते है।

Raashi ke Tips



Official Website: www.chamatkarisamadhan.com

No comments:

Post a Comment