दीवाली पर करे ये उपाय
दीपावली
की रात महानिशा मानी जाती है। दिवाली की रात पर किए गए टोने-टोटके,
तंत्र-मंत्र प्रयोग अपनी पूरी शक्ति से काम करते हैं। इसीलिए इस
दिन तंत्र प्रयोग करने का विशेष महत्व बताया गया है।आप
भी इस दिन कुछ अत्यन्त ही सरल, साधारण
लेकिन बेहद शक्तिशाली दीवाली
के टोने टोटकों का
प्रयोग कर अपनी इच्छाएं पूर्ण कर सकते हैं।
1.दीपावली
के दिन में पांच पीपल के पत्तों को तोड़कर घर ले आएं। रात में माता महालक्ष्मी का
पूजन करने के बाद उन पत्तों पर पनीर या दूध से बना कोई भी मिष्ठान रख कर उसे पीपल
के पेड़ को अर्पित करें तथा अपनी इच्छा कहें। आपका कार्य अवश्य पूरा होगा।
2.यदि
आपकी ऑफिस में या व्यापार में किसी कारण से तरक्की नहीं हो रही है। अथवा साथ वालों
के कारण आपका प्रमोशन नहीं हो पा रहा है तो दीपावली की रात को कच्चा सूत लेकर उसे
शुद्ध केसर से रंग लें तथा भाई दूज पर मां लक्ष्मी का स्मरण करते हुए अपने
व्यापारिक स्थल में बांध दें। निश्चित ही आपके व्यापार में तरक्की होगी। जो लोग
नौकरी करते हैं वे इसे अपनी टेबिल, अलमारी
अथवा कम्प्यूटर के बांध दें। आपका भाग्य तुरंत चमक उठेगा।
3.अपने घर के आसपास किसी
पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाएं। यह उपाय दीपावली की रात में किया जाना
चाहिए। ध्यान रखें दीपक लगाकर चुपचाप अपने घर लौट आए,
वापिस पलटकर न देखें।
4. लक्ष्मी पूजन के समय एक
नारियल लें और उस पर अक्षत, कुमकुम, पुष्प आदि अर्पित करें और उसे भी पूजा में रखें।
5.इस दिन अमावस्या रहती है
और इस तिथि पर पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने पर शनि के दोष और
कालसर्प दोष समाप्त हो जाते हैं।
6. दीपावली की रात में
लक्ष्मी पूजन के साथ ही अपनी दुकान, कम्प्यूटर
आदि ऐसी चीजों की भी पूजा करें, जो
आपकी कमाई का साधन हैं।
7. दीपावली की रात लक्ष्मी
पूजा करते समय एक थोड़ा बड़ा घी का दीपक जलाएं, जिसमें
नौ बत्तियां लगाई जा सके। सभी 9 बत्तियां
जलाएं और लक्ष्मी पूजा करें।
8.
दीपावली पर लक्ष्मी का पूजन करने के लिए स्थिर लग्न श्रेष्ठ माना
जाता है। इस लग्न में पूजा करने पर महालक्ष्मी स्थाई रूप से घर में निवास करती
हैं।-पूजा में लक्ष्मी यंत्र, कुबेर
यंत्र और श्रीयंत्र रखना चाहिए।
Raashi ke Tips
No comments:
Post a Comment