Saturday, 15 October 2016

जानिये C नाम के व्यक्ति का स्वभाव

नाम के पहले अक्षर से राशि मालूम होती है और उस राशि के अनुसार व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य से जुड़ी कई जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आज मै आपको बताऊंगी नाम के पहले अक्षर से व्यक्ति का स्वभाव। बात करेंगे इंग्लिश अक्षर C कि यदि किसी लड़की या लड़के का नाम अंग्रेजी के C अक्षर से शुरु होता है तो ये लोग रिश्तों को बड़ा महत्व देते है। जानते है
न जातकों के बाकी गुण..

स्वभाव-ये जातक मुडी होते है.. अपने मन के अनुसार ही काम को करते है। यदि कोई बात घर कर जाये तो उसे पुरा करके ही छोड़ते है और यदि किसी काम मे मन ना होतो चाहे कितना ही जरुरी काम क्यो ना हो उसे छोड़ देते है। किसी भी बात पर ज्यादा समय तक ठीके नही रह सकते । किसी भी नए वातावरण में स्वयं को आसानी से बदल नहीं पाते हैं। इस कारण नए स्थान पर या नए काम में इन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
करियर- ऐसे लोग रहस्यवादी होते हैं तथा धीमी गति से कार्य करना पसंद करते हैं। इन पर सोहबत का असर शीघ्र पड़ता है तथा अपने आपको परिस्थिति के अनुसार परिर्वितत भी कर लेते हैं। ऐसे व्यक्ति बहुरंगी एवं अनेक प्रकार के कार्यों में हाथ डालने वाले होते हैं। साहस इनमें कूट-कूट कर भरा होता है। ऐसे जातक अपूर्व महत्त्वाकांक्षी एवं कुछ गर्मस्वभाव के होते हैं। अपने स्वभाव के कारण अपने कार्य क्षेत्र मे अच्ठे पद पर आसीन होते है।
प्यार- क्योंकि ये जातक देखने मे अच्छे और स्मार्ट होते है इसीलिये प्यार के मामले मे भी आगे होते है। बातो से ही लोग इनकी ओर आर्कषित हो जाते हैं।  प्यार के मामले मे लोग ईमानदार होते है।
गुण-1.हर दिल अजीज और मिलनसार होते हैं सी अक्षर वाले | ऐसे व्यक्ति सामाजिक कार्यों में बाद चढ़ कर हिस्सा लेने वाले होते हैं| इनके लिए लोगों की भावनाएं काफी मायने रखती है क्योंकि ये खुद भी काफी भावुक होते हैं। लेकिन ये स्पष्ट बोलने वाले होते है लेकिन फिर भी ये जानबूझकर किसी का दिल नहीं दुखाते हैं।
2. जो भी करियर चुनते हैं उसमें खासा कामयाब होते हैं क्योंकि इनके काम से ज्यादा इनके व्यवहार से लोग खुश होते हैं जिसका फायदा इनके अपने प्रोफेशनल लाईफ में भी आजीवन मिलता रहता है। लक्ष्मी जी की भी इन पर खासी मेहरबानी होती है। कुल मिलाकर ऐसे लोग काफी संपन्न होते हैं।
3. जिनका नाम सीअक्षर से आरम्भ होता है, ऐसे जातक बड़ी विचित्र प्रकार की मानसिक स्थिति वाले होते हैं। इनका मन किसी न किसी योजना से घिरा रहता है। यदि यह किसी काम को करने की ठान लें तो करके ही दम लेते हैं। इसलिए इन्हें चाहिए कि यह सोच समझकर विचारपूर्वक किसी कार्य को शुरु करें तथा भावावेश में न कोई वचन दें न ही कोई बात करें।
4. वादा निभाना ये जानते हैं। इनकी बात पत्थर की लकीर होती है, ये अन्तर्मुखी होते हैं। इनका मस्तिष्क निरन्तर क्रियाशील रहता है, कोई न कोई योजना प्लान ये बनाते रहते हैं।
5.ऐसे व्यक्ति धैर्यशाली होते हैं तथा कठिनाई के क्षणों में विचलित नहीं होते। ये जातक अपने ऊपर किए गए उपकार को कभी नहीं भूलते। । ऐसे लोग दूसरों की बातों पर विश्वास नहीं करते। अपने क्रोध एवं मनोभावों को दूसरे पर प्रकट नहीं होने देते। अंदरहीअंदर योजना बनाते हैं।
किसी भी नाम का कोई न कोई अर्थ जरुर होता है और इन्ही नामो से उस व्यक्ति के व्यक्तित्व का पता भी चलता है। यही वजह है कि मांबाप अपने बच्चे का नाम काफी सोच-समझकर रखते है।
Raashi Ke Tips



No comments:

Post a Comment