बारिश के टोटके
क्या आपको पता है कि
यही बारिश का पानी आपकी जिंदगी में खुशहाली भी ला सकता है.असल में तंत्र साधना में
बारिश के पानी के कुछ ख़ास बारिश के टोटके बताये गये हैं, जो व्यक्ति की तक़दीर
मिनटों में बदल सकते हैं.
तो आज हम आपको बताऊंगी हैं
बारिश के टोटके जो आपके दुःख को खत्मकर, आपको सुख से मिलवा सकते
हैं-
1.बारिश का पानी कितना
लाभकारी है ऐसा हमारे शास्त्रों में भी लिखा हुआ है. यदि आप अचानक की किसी धन लाभ
से मिलना है तो आप एक काम कीजिये कि घर के ईशान कोण में बारिश का पानी संचित
कीजिये. किसी भी तरह से घर के इस हिस्से में कोई टंकी या कुछ बनवाकर, यहाँ बारिश का पानी जमा
करें. आपको अचानक धन लाभ होगा.
2. अगर
आपका व्यापार पिछले कुछ समय से परेशानी में हैं तो आप एक काम कीजिये कि एक साफ़
पीतल के लोटे या बर्तन में बारिश का पानी जमा कीजिये और इस जल से लक्ष्मी जी का
अभिषेक करें. साथ में लक्ष्मी जी की आरती पढ़ें. आपको लाभ मिलेगा.
3. परिवार
में अगर कलेश रहता है और सुख नहीं आ पा रहा है तो आप विष्णु भगवान पर बारिश का का
जल चढायें और साथ में ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का मन्त्र जाप, कम से कम 108 बार करें. परिवार में सुख बना रहेगा.
4. यदि
आपको लगता है कि घर में नकारात्मक शक्तियों का वास है तो आप एक काम कीजिये कि
बारिश का पानी किसी बर्तन में लें और इस जल को साफ़ जमीन पर रखकर, कम से कम 51 बार हनुमान चालीसा का जाप करें. बाद
में इस जल को सारे लोगों पर और सारे घर में इस जल की वर्षा करें. आपको इसका
आश्चर्यजनक लाभ होगा.
5. यदि
आपको कोई पुराना रोग है जो सही नहीं हो रहा है और यह रोग सर्दी से जुड़ा नहीं है तो
आप बारिश के जल में नहाते वक्त महामृत्युंजय मन्त्र का जाप कम से कम 1000 बार
करें. यदि वर्षा रुक भी जाये तो आप मन्त्र जाप करते रहें. आपको लाभ होगा.
6. अगर
आपके ऊपर कर्ज है और आप उसको चुका नहीं पा रहे हैं तो एक काम कीजिये की बारिश का
पानी किसी बाल्टी में जमा करें और इसके अन्दर दूध डाल दें. इसके बाद आप अपने इष्ट
देव को याद करते हुए, इससे
नहा लें. कर्ज जल्द से जल्द खत्म होने लगेगा.
7. अगर
घर में किसी का विवाह नहीं हो पा रहा है तो आप एक काम कीजिये कि बारिश के जल से
गणेश भगवान का जलाभिषेक कीजिये. साथ में गणेश जी की आरती करें. ऐसा करते रहें, आपको
लाभ होगा.
तो थे बारिश
के टोटके – तो अगर कोई व्यक्ति बारिश के जल से यह टोटके करता है
तो निश्चित रूप से उसको लाभ होता ही होता है. तो अगर आपके यहाँ भी बारिश हो रही है
तो आप यह बारिश के टोटके जरूरRaashi ke Tips
के बारे में बताने के लिए आपका धन्यवाद. जानिये वर्षा के जल, बारिश के पानी से करें बारिश के साधारण टोटके13 महाशक्तिशाली, चमत्कारी, अचूक टोटके . देखें यह VIDEO या हमारे Youtube Channel को Subscribe करें - https://www.youtube.com/vaibhava1
ReplyDelete