Thursday, 23 February 2017

क्या आपका बर्थ डे मार्च में है?  Which month Baby Are You



अगर आप का बर्थ डे यानि आपका जन्मदिन मार्च मे तो मै आपको बताऊंगी कि किस प्रकृति के है आप.. तो दोस्तो आप को बता दुं कि मार्च month मे जन्मे लोग बहुत ही प्रैक्टिकली होते है हर चीज को बहुत ही प्रैक्टली देखते है। इनके भाग्य का सितारा चमकता है तो उसकी चमक सभी की आंखे खोल देती है।
जानते है आपके बाकी गुण..

आपका पहला गुण-मार्च में जन्मे युवा आकर्षक होते हैं। इऩ लोगो मे कुछ होता है जो लोगो को इनकी ओर खिंचता है ऐसा नही है कि केवल लोग ही इनकी ओर आर्कषित होते है ये जातक यदि किसी अन्य मे कोई गुण  देखते है तो ये भी आर्कषित हो जात है। और चाहते है कि उस गुण को अपने अंदर लाये..

आपका दुसरा गुण-ये जातक यात्राओं के शौकीन और खासे बड़े फ्रेंड सर्कल वाले होते हैं। इन जातको मे इंट्यूशन पॉवर शार्प होती है। आप जितने नॉर्मल दिखाई देते हैं, विचारों से उससे कहीं अधिक एंबिशियस होते हैं।करना तो ये जातक बहुत कुछ चाहते है पर कई बार तकदीर के हाथों मजबुर हो जाते है।

आपका तीसरा गुण-मार्च मे जन्मे जातको के अंदर बहुत सारी क्वॉलिटी होती है ये जातक किसी भी काम मे हाथ डालते है उसे अंत तक पुरा करते है और कोशिस करते है कि वे उसे सबसे बेहतर बनाये।  किसी भी चीज के बारे मे अगर ये जानना चाहते है तो ये जातक उस चीज मे इतने लीन हो जाते है कि उस विषय मे पुरी जानकारी हासिल करते है।

आपका चौथा गुण-  ये लोग जिम्मेदारियों के पदों पर अपनी योग्यता दिखाकर सक्सेसफुल होते हैं। किसी भी सबजेक्ट पर बोलने या लिखने से पहले उसके बारे में पूरी इन्फॉरमेशन प्राप्त कर लेना चाहते हैं। आप लॉ एंड ऑर्डर का रिस्पेक्ट करने वाले होते हैं।

आपका पांचवा गुण- मार्च में जन्में युवा एक नंबर के गपोड़ी यानि बातुनी होते हैं। महफिल में छा जाना इनकी खासियत होती है। पहले तो ये जातक किसी से आसानी से मिलते- घुलते नही है लेकिन जब ये जातक जान जाते है कि सामने वाले लोग इनके विचारो से सहमत है तब ये जातक उन के साथ बहुत ही फ्रैडली हो जाते है।

आपका छठा गुण-ये जातक अपनी जिंदगी को अपने अनुसार जीते है किसी की रोकटोक इन्हे जरा भी पंसद नही होती ये जातक कभी-कभी ऐसा बदलाव भी अपनी लाइफ में कर देते हैं, जिससे आपके फ्रेंड्सं और रिलेटिव भी आश्चर्यचकित हो जाते हैं।। ये लोग डुएल स्टैंडर्ड वाले भी होते है। यानी आपका नेचर दो-तरफा हो सकता है। आप कभी-कभी डिसिजन लेने में हिचकिचाहट महसूस करते हैं।

आपका अवगुण- आप पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि किसी के भी सिक्रेट को स्पाइसी बना कर इधर की उधर करने में आपको खूब मजा आता है। थोड़ा सा कंट्रोल अपनी चंचलता पर कीजिए और अपने गोल के प्रति फोकस कीजिए तो दुनिया आपके कदमोंमेंहोगी।

सलाह-इस माह जन्मे युवाओं को नशे से दूर ही रहना चाहिए। नशा आपका करियर बर्बाद कर सकता है।

लकीनंबर : 3, 7, 9
लकी कलर : ग्रीन,येलो और पिंक
लकी डे : संडे, मंडे और सेटरडे
सुझाव : पानी में शहद मिलाकर सूर्य को चढ़ाएँ।

 Raashi ke Tips

No comments:

Post a Comment