छोटी होली के टोटके
होली के त्यौहर को रंगों का माना जाता है। लेकिन इस दिन में कई तरह की पूजा व तंत्र और मंत्र सिद्ध होते हैं। इसके अलावा यदि आप स्वास्थ संबंधी परेशानी या फिर आर्थिक रूप से परेशान चल रहें हो तो होली के दिन कुछ वैदिक टोटके करने से आपको फायदा मिलेगा। वैदिक वाटिका आपको इन टोटकों बता रही है जो आपको जरूर फायदे देगें।
1.ग्रह क्लेश दूर करने के लिए-जिस दिन होलिका का दहन किया जाता है उस दिन आप होलिका दहन में आटा और जौ चढ़ाएं। इस उपाय से घर के क्लेश मिट जाते हैं।
2.अच्छी सेहत के लिए-यदि सेहत बार-बार खराब होती हो तो होलिका दहन के बाद उसकी बची राख यानि भभूत को रोगी के तकिये के नीचे रख दें। इस उपाय को करने से पुरानी से पुरानी बीमारी ठीक हो जाती है।
3.धन बचाने के लिए-यदि पैसे बे-वजह खर्च या बचत न हो पा रही हो तो होलिका दहन के दूसरे दिन कि बची राख को किसी लाल रूमाल में बांध लें और उसे अपनी तिजोरी या पर्स में रख लें। इस टोटके से आपको फायदा मिलेगा।
4.नौकरी व व्यापार की परेशानी-यदि आपको व्यापार व नौकरी में परेशानी आ रही हो या सब कुछ आपके खिलाफ हो रहा हो तो होलिक दहन के बाद एक जटा वाला नारियल मंदिर या होलिका दहन वाली जगह पर जरूर चढ़ाएं।
Raashi ke Tips
No comments:
Post a Comment