महाशिवरात्रि पर ऐसे करें महादेव को प्रसन्न
कहते हैं कि महाशिवरात्रि में किसी भी प्रहर अगर भोले बाबा की आराधना की जाए, तो मां पार्वती और भगवान शंकर दिल खोलकर कर भक्तों की कामनाएं पूरी करते हैं. महाशिवरात्रि पर पूरे मन से कीजिए शिव की आराधना और पूरी कीजिए अपनी हर कामना.मै आपको बताऊंगी कि महाशिवरात्रि पर कैसे करे महादेव को प्रसन्न करे।
1.धन प्राप्ति के लिये- धन प्राप्ति के लिये महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को चावल चढ़ाये। ऐसा करने से आपको धन की प्राप्ति होती है।
2.पाप का नाश करने के लिये- पाप का नाश करने के लिये के लिये महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को काले तिल चढ़ाये।
3. सुख की प्राप्ति के लिये - सुख की प्राप्ति के लिये महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को जौ अर्पित करे।
4.संतान प्राप्ति के लिये- संतान प्राप्ति के लिये महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को गेहूं चढ़ाये।
5. उत्तम स्वास्थ्य और बीमारी ठीक करने के लिए उपाय- पानी में दूध व काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें, अभिषेक के लिए तांबे के बर्तन को छोड़कर किसी अन्य धातु के बर्तन का उपयोग करें।
7.तरक्की के लिये - तरक्की के लिये आटे की गोलियां बनाकर मछलियो को खिलाये और ओम नम शिवाय मंत्र का जाप करे।
यह सभी अन्न भगवान को अर्पण करने के बाद जरूरतमंदों में बांट देना चाहिए
Raashi ke Tips
No comments:
Post a Comment