किस देवी की पूजा से मिलता है अपार धन
दोस्तो जीवन मे अपार समस्याएं होती है जो हमारे जीवन की सफलता के रास्ते मे अड़चन डालती है।इन समस्या के कई रुप भी होते है जैसे किसी को धन की समस्या तो किसी को बीमारी की समस्या तो कोई अपनी लंबी बीमारी से परेशान, ऐसी ही तमाम समस्या के बचने के लिये आज मै आपको बताऊंगी कि देवी की पूजा से मिलता क्या फल...
1.देवी काली-- माना जाता है मां दुर्गा ने काली का रुप दैत्य यानी राक्षस का संहार करने के लिये किया था... यदि आपका शत्रु है तो मां काली की पूजा नियमति रुप से करे। आपके जीवन के दुखों का अंत जल्द ही हो जायेगा। 11 दिन तक मां काली को सरसों के तेल का दीपक जलाये। आपके शत्रु का जल्द ही शमन होगा।
2.देवी तारा- जीवन की परेशानी को कम करने के लिये देवी तारा की पूजा आर्चना करनी चाहिये। देवी तारा की नियमित पूजा मोक्ष प्रदान करने वाली है।
3.देवी ललिता- देवी ललिता लाल वस्त्र पहनकर कमल पर बैठी होती है। इनकी पूजा अर्चना बड़ी जल्जी फल प्रदान करती है। इनकी पूजा करने से समृद्दि और यश की प्राप्ति होती है।
4.माता भुवनेश्वरी- माता भुवनेश्वरी ऐश्वर्य की स्वामिनी है। देवी देवताओं की आराधना मे इन्हे विशेष शक्तिदायक माना जाता है। ये समस्त सुखों और सिदिदयों को देने वाली है।
5.मां बगलामुखी- देवी बगलामुखी शत्रु को खत्म करने वाली देवी है। ये अपने भक्तों के भय को दुर करके शत्रुऔ और इनकी बुरी नजर से भक्तो का बचाव करती है।
6.मां कमला- देवी कमला धन की देवी है। भौतिक सुख की इच्छा रखने वालों के लिये इनकी अराधना बड़ी ही फलदायक होती है।
7.देवी मांतगी- परिवारिक सुख.गृह कलेश दुर, सम्पदा, वाक सिद्दि, अपार सफलता ,ज्ञान को बढ़ाने वाली देवी है मातंगी देवी। इनकी नियमित रुप से पूजा घर मे सुख –शांति बनाये रखती है।
Raashi ke Tips
mam please give me your contact number
ReplyDeleteमैं एक लेडीज पार्लर खोलना चाहता हूँ पर मेरे पार्लर का दीवाल इस तरह हैं कि दर्पण साउथ की तरफ हो रहा है और बेसिन भी east south मे है इस वास्तु दोष को दूर करने के लिए मैं क्या करूँ? थोड़ा जल्दी बताए क्योंकि एक दो दिन में काम शुरू होने वाला है।
ReplyDelete