Friday, 3 March 2017

कबुतर को कैसे डाले दाना




कबुतर को दाना डालना बहुत ही शुभ होते है एक पुण्य का काम होता है पर लोग कबुतर को दाना डालते समय बहुत ही गलतिया करते है जिससे उनका ये काम पुण्य की जगह पाप की जगह ले लेता है।आज मै आपको बताऊंगी कबुतर को दाने को दाना डालते समय क्या सावधानियां होनी चाहिये है...

सभी परिंदें बहुत ही चंचल और मासूम होते है लेकिन कबूतर चंचल कम और मासूम ज्यादा होता है। कबूतर को दाना डालना एक पुण्य का काम है। लेकिन इसमें कुछ सावधानी रखनी चाहिए, आपने शायद कभी सुना भी होगा कि घर की छत पर कबूतर को दाना न डालकर।  अपने आँगन में या घर के बाहर दाना डालें । लेकिन छत पर दाना बिल्कुल भी न डालें ज्योतिष के अनुसार कबूतर तो है बुध और छत है राहू अब ऐसे में लोग जब अपनी छत पर दाना डालते है।  तो कबूतर छत पर दाना खाने के लिए आते है। इसके द्वारा बुध और राहू का मेल हो जाता है ।लेकिन कबूतर तो दाना खाकर चलें जाते है ये कोई परेशानी की बात नहीं है।  

लेकिन परेशानी की बात तब शुरू होती है जब वहाँ कबूतर आते है तो छत को गन्दी भी तो कर देते है और छत का मतलब राहू है अगर राहू खराब हो जाएगा तो उसका रिजल्ट बुरा ही मिलेगा ।

ये तो इसका कारण हो गया कि इसलिए छत पर दाना नहीं डालना चाहिए जिन व्यक्तियों के पास छत पर दाना डालने के सिवाय और कोई जगह नहीं होती है तो वो लोग कबूतरों को दाना डालना बंद न करें और निराश तो बिल्कुल भी न हों । जैसे ही दाना खाकर कबूतर चलें जाते है तो तुरंत छत को पानी से धो दें।

 Raashi ke Tips



No comments:

Post a Comment