Friday 5 May 2017

सुहागन महिलाएं करें ये 10 मई को ये काम, मिलेगी खुशहाल गृहस्थी 



हर सुहागन महिला ये चाहती है कि उसके घर मे सुख शांति बनी रहे, उसके सुहाग की उम्र लंबी हो, संतान के जीवन मे की कष्ट ना हो .. सौभाग्यशाली महिलाएं अपने पति की मंगलकामना तथा उनकी दीर्घायु के लिए इस कई तरह के पूजा पाठ और व्रत भी करती हैं तथा यथासंभव वस्तुओं का दान करके पुण्य की भागी भी बनती हैं। आज मै आपको बताऊगी 3 ऐसे काम जिन्हे करने पर अपके पति की आयु लंबी होने साथ आपके घर मे खुशहाली भी रहेगी।

परिवार में खुशहाली लाने के लिए  महिलाएं  पूर्णिमा के दिन स्नान आदि से निवृत होकर रसोई घर मे प्रवेश करे और गैस चुल्हे को या जिस पर भी आप खाना बनाते है उसे अच्छे से साफ करे इस के बाद खीर बनाये और इस खीर मे से एक हिस्सा कौए को खिलायें एक हिस्सा किसी गरीब को दान करे , गरीब को दान ना कर पाये तो किसी मंदिर मे दान करे बाकी बची खीर को घर के सदस्यों को खिलायें।

पूर्णिमा के दिन एक साफ पानी वाला नारियल ले और इसे अपने घर के मंदिर मे एक कलश पर रखे  और नारियल को धुप- दीपक दे और अगले दिन इस नारियल को बहते पानी मे बहा दे।

सुहागन महिलाये इस दिन दुर्गा मां के आगे श्रृंगार का पूरा समान भेटं करे।


 Raashi ke Tips 

No comments:

Post a Comment